500 करोड़ रुपये का एक फ्लैट! ये है भारत का सबसे महंगा प्रोजेक्ट

Authored By: Suman

Published On: Monday, September 29, 2025

Last Updated On: Monday, September 29, 2025

Ultra Luxury Real Estate Project में 500 करोड़ रुपये का फ्लैट, भारत का सबसे महंगा प्रोजेक्ट, शानदार डिजाइन और बेहतरीन सुविधाओं के साथ.
Ultra Luxury Real Estate Project में 500 करोड़ रुपये का फ्लैट, भारत का सबसे महंगा प्रोजेक्ट, शानदार डिजाइन और बेहतरीन सुविधाओं के साथ.

मुंबई में एक रियल्टी कंपनी अल्ट्रा लग्जरी प्रोजक्ट की शुरुआत करने जा रही है जिसके एक अपार्टमेंट यूनिट की कीमत सुनकर लोगोंं को हैरानी हो रही है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, September 29, 2025

भारत में अब लग्जरी फ्लैट की कीमत 500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है . मुंबई में एक रियल्टी कंपनी ऐसे ही अल्ट्रा लग्जरी प्रोजक्ट (Ultra Luxury Real Estate Project) की शुरुआत करने जा रही है जिसके एक अपार्टमेंट यूनिट की कीमत सुनकर लोगोंं को हैरानी हो रही है.

इसमें मिल रहे फ्लैट भारत में सबसे महंगे होंगे जिनकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट होगी. सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) अगले साल जून में मुंबई के अलावा दुबई में भी ऐसे एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगी. सनटेक रियल्टी ने कहा है कि उसके इस प्रोजेक्ट के तहत 20,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और इसकी लॉन्चिंग जून 2026 में होगी. इसमें एक फ्लैट की कीमत 500 करोड़ रुपये तक है और इस प्रोजेक्ट में सस्ता से सस्ता फ्लैट भी 100 करोड़ रुपये का होगा.

इमान्स (Emaance)  ब्रांड नाम से लॉन्च हो रहे प्रोजेक्ट में हर कोई फ्लैट नहीं ले सकेगा बल्कि यह बाई इन्वेटेशन होगा यानी कंपनी जिन अमीर लोगों को इन्वेटेशन भेजेगी वे ही इसे खरीद पाएंगे. इमान्स असल में अंग्रेजी के दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है इमेन्स (Immense) यानी विशाल और इंडलजेन्स (Indulgence) यानी विलासिता.

कहां बनेगा प्रोजेक्ट

इसके तहत कंपनी मुंबई के नेपियन सी रोड पर दो हाई राइज अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने जा रही है. मुंबई का यह इलाका बहुत ही पॉश माना जाता है और कुछ महीने पहले ही यहां का एक प्रतिष्ठित लक्ष्मी निवास बंगला 276 करोड़ रुपये में बिका है. कभी स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र रहा यह बंगला मुंबई बाजार में सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक है.

इसी तरह का एक प्रोजेक्ट बुर्ज खलीफा दुबई कम्युनिटी के दुबई डाउनटाउन में होगा. यह कंंपनी का भारत से बाहर पहला प्रोजेक्ट होगा. कंपनी इस प्रोजेक्ट के जरिये ग्लोबल लेवल के अरबपतियों और अतिशय अमीर लोगों को आकर्षित करना चाहती है.

मजबूत कंपनी

सनटेक रियल्टी भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है. कंपनी ने अभी तक करीब 32 प्रोजेक्ट में 5.25 करोड़ वर्ग फुट स्पेस का पोर्टफोलियो विकसित किया है.

कंपनी की वित्तीय सेहत भी अच्छी है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 47 फीसदी बढ़कर 33.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट महज 22.78 करोड़ रुपये था.

हालांकि इस दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 201.53 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 328.01 करोड़ रुपये थी. इस खबर की वजह से आज कंपनी का शेयर सुबह करीब 8 फीसदी बढ़कर 443.75 रुपये तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें :- यहां मिला शेयर बाजार से 25 गुना ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पास है ये एसेट

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें