Special Coverage
सपाट बाजार के बीच TruAlt की शानदार लिस्टिंग, जिनकुशल का प्रदर्शन फीका
Authored By: Suman
Published On: Friday, October 3, 2025
Last Updated On: Friday, October 3, 2025
भारतीय शेयर बाजार आज सपाट दिख रहा है. इस बीच ट्रॉल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy) की आज 11 फीसदी प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग हुई है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, October 3, 2025
भारतीय शेयर बाजार आज सपाट दिख रहा है. इस बीच ट्रॉल्ट बायोएनर्जी (TruAlt Bioenergy) की आज 11 फीसदी प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग हुई है. एक और कंपनी जिनकुशल (Jinkushal Industries) की लिस्टिंग फीकी रही है.
TruAlt Bioenergy का इश्यू प्राइस 496 रुपये था. लेकिन इसके शेयर आज बीएसई (BSE Sensex) पर करीब 11 फीसदी बढ़त के साथ 550 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि बाद में शेयर में मुनाफावसूली दिखने लगी और यह गिरते हुए 512.55 के लेवल तक पहुंच गया. इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर करीब 10 फीसदी तेजी के साथ 545.40 रुपये पर लिस्ट हुए.
असल में बहुत से निवेशक अब लिस्टिंग गेन के लिए ही पैसा लगाते हैं. इसलिए लिस्टिंग गेन मिलते ही तत्काल बिकवाली करने लगते हैं. TruAlt Bioenergy का आईपीओ 25 से 29 सितंबर के बीच आवेदन के लिए खुला था और आवेदक कम से कम 30 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकता था. इसका प्राइस बैंड 472 से 496 रुपये था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये करीब 839 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके तहत 750 करोड़ रुपये के नए शेयर और 89.28 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पुराने शेयर जारी किए गए थे.
साल 2021 में स्थापित कर्नाटक की यह कंपनी बायोफ्यूल और एथेनॉल का उत्पादन करती है. हालांकि कंपनी की यह लिस्टिंग उम्मीद से कम ही है. इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 90 से 95 रुपये का चल रहा था जिससे निवेशकों को यह उम्मीद थी कि इसकी लिस्टिंग कम से 18 से 20 फीसदी प्रीमियम पर होगी.
शेयर बाजार सपाट
- शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स सुबह 299 अंकों की गिरावट के साथ 80,684.14 पर खुला और सुबह 10 बजे के आसपास तक बाजार काफी सुधरते हुए महज 35 अंक की गिरावट के साथ 81,018.61 तक चला गया.
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 77 अंकों की गिरावट के साथ 24,759.55 पर खुला. लेकिन बाद में बढ़ते हुए 24,855.70 तक चला गया.
जिनकुशल की सपाट लिस्टिंग
- Jinkushal Industries की लिस्टिंग आज सपाट रही है. कंपनी के शेयर आज एनएसई और बीएसई पर 3 फीसदी से भी कम तेजी के साथ 125 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका इश्यू प्राइस 121 रुपये पर था.
- इसका एक लॉट 120 शेयरों का था तो इस तरह लिस्टिंग पर निवेशक को प्रति लॉट महज 480 रुपये का फायदा हुआ. कारोबार के दौरान तो यह शेयर और टूटकर इश्यू प्राइस से नीचे 118 रुपये तक चला गया.
- जिनकुशल का आईपीओ आवेदन के लिए 25 से 29 सितंबर के बीच खुला था. इसका प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये के बीच था. एक लॉट का आकार 120 शेयरों का था. कंपनी ने इस आईपीओ से करीब 116 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
- इसके तहत 104.54 करोड़ रुपये के नए शेयर और 11.61 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) सेल जारी किया गया.
यह भी पढ़ें :- इस महिला ने सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को पीछे छोड़ा, बन गईं सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल















