Dhurandhar की एडवांस बुकिंग में दर्शकों ने दिखाया जबरदस्त जोश, पहले दिन ही की इतने करोड़ से ऊपर की कमाई
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Tuesday, December 2, 2025
Updated On: Tuesday, December 2, 2025
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर ने रिलीज़ से तीन दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में बढ़ती दिलचस्पी देखी जा रही है. मजबूत शुरुआत से माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Tuesday, December 2, 2025
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की रिलीज़ में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सोमवार से देशभर में टिकटों की प्री-सेल शुरू हुई, जिसमें पहले दिन करीब 2,000 शो खुले. कुछ ही घंटों में और भी शो जोड़ दिए गए. शुरुआती समय में दर्शकों का उत्साह काफी अच्छा दिखा और टिकट तेजी से बिके. हालांकि, जैसे-जैसे दिन खत्म हुआ, बुकिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. फिर भी फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है और आने वाले दिनों में बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.
धुरंधर की शुरुआती बुकिंग का हाल
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की एडवांस (अग्रिम) बुकिंग ने पहले ही कुछ घंटों में अच्छा प्रदर्शन कर लिया है. सोमवार को बुकिंग शुरू होते ही फिल्म ने पहले ही दिन ₹1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. शाम तक यह कमाई ₹1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी थी. हालांकि, शुरुआती उत्साह के बाद बुकिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. मंगलवार दोपहर तक इसमें सिर्फ ₹35 लाख और जुड़े, जिससे कुल एडवांस कलेक्शन लगभग ₹1.4 करोड़ हो गया. शुरुआती वीकेंड के लिए यह आंकड़ा ₹2 करोड़ से थोड़ा ज्यादा पहुंच गया है.
फिल्म के रेगुलर और आईमैक्स वर्जन के टिकटों की औसत कीमत करीब ₹310 रखी गई है. इसके बावजूद, टिकटों की अच्छी मांग बनी हुई है. मुंबई के बीकेसी में आईनॉक्स मैसन के कुछ प्रीमियम शो – जिनके टिकट की कीमत ₹1620 तक है – पहले ही पूरी तरह बिक चुके हैं. सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि गुड़गांव जैसे छोटे शहरों में भी ₹1500 से ज्यादा कीमत वाले टिकट बिक रहे हैं. यह दिखाता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता है.
अगर रणवीर सिंह की पिछली बड़ी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से तुलना करें, तो ‘धुरंधर’ उसे एडवांस बुकिंग में आसानी से पीछे छोड़ सकती है. उस फिल्म ने 2023 में ₹4 करोड़ से कम की प्री-सेल की थी. हालांकि, असली मुकाबला इस साल आई बड़े बजट की एक्शन और जासूसी फिल्मों से होगा. ‘वॉर 2’ ने एडवांस बुकिंग में ₹20 करोड़ से ज्यादा कमाए थे, जबकि ‘छावा’ ने पहले दिन ₹13.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिलहाल ‘धुरंधर’ के लिए ₹10 करोड़ का आंकड़ा पार करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, लेकिन फिर भी ट्रेड एनालिस्ट फिल्म के बॉक्स ऑफिस भविष्य को लेकर सकारात्मक नजर आ रहे हैं. आने वाले दिनों में जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आएगी, टिकटों की बिक्री और तेज होने की उम्मीद है.
फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में
आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ एक जासूसी और एक्शन से भरपूर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक बेहद खतरनाक मिशन पर पाकिस्तान के ल्यारी गैंग में घुसपैठ करता है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है और इसमें पाकिस्तान के आधुनिक इतिहास के कुछ असली लोगों को भी किरदारों के रूप में दिखाया गया है.
रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में कई बड़े और दमदार कलाकार नजर आएंगे, जैसे अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन. इन सभी की भूमिकाएं फिल्म को और भी रोचक और प्रभावशाली बनाती हैं.
‘धुरंधर’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और देशभक्ति की झलक दिखाने वाली है. जिस तरह की कहानी और स्टारकास्ट है, उससे माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर आप एक्शन और जासूसी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘धुरंधर’ आपके लिए एक दिलचस्प फिल्म साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें :- क्या श्रेयस अय्यर या धनुष को डेट कर रही हैं मृणाल ठाकुर? एक्ट्रेस ने अफवाहों पर दिया रिएक्शन
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














