एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा, नए चेहरों को दी गई जगह

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा, नए चेहरों को दी गई जगह

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Thursday, August 29, 2024

Last Updated On: Thursday, August 29, 2024

indian hockey team for asian champions trophy
indian hockey team for asian champions trophy

हॉकी इंडिया ने 8 से 17 सितंबर तक चीन के हुलुनबुइर में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम की अगुआई दिग्गज ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उनका साथ अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद उप-कप्तान के तौर पर देंगे। वहीं, मंदीप सिंह एवं ललित उपाध्याय को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में एशिया के शीर्ष हॉकी खेलने वाले देश भारत, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Authored By: अंशु सिंह

Last Updated On: Thursday, August 29, 2024

युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल

टीम की संरचना कुछ इस प्रकार की गई है कि उसमें अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले दस खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह सहित पांच खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर अभिषेक, सुखजीत सिंह, अराईजीत सिंह, उत्तम सिंह, गुरजोत जैसे कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के जरिये गुरजोत अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। गोलकीपर पीआर श्रीजेस के रिटायरमेंट के बाद कृष्ण बहादुर पाठक एवं सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। एक टीम के रूप में हम एशियाई महाद्वीप में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए खिताब बरकरार रखने के लिए चीन जाएंगे। इससे हम अपने रैंकिंग के अंकों को बेहतर बना सकेंगे।‘

8 सितंबर को चीन (China) से होगा पहला मुकाबला

कोच ने कहा कि टीम का नया ओलंपिक चक्र एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होता है, जिसके लिए वे तैयार हैं। पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन के बाद टीम अभी शिविर में लौटी है। पिछले कुछ सप्ताह टीम के लिए प्यार और प्रशंसा के साथ वास्तव में अविश्वसनीय रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 सितंबर को चीन के खिलाफ अपने पहले मैच से करेगी। उसके बाद 9 सितंबर को जापान के खिलाफ मैच खेलेगी। एक दिन के आराम के बाद टीम 11 सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी और 12 सितंबर को कोरिया से मुकाबला होगा। 14 सितंबर को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें