Sports News
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा, नए चेहरों को दी गई जगह
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा, नए चेहरों को दी गई जगह
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, August 29, 2024
Last Updated On: Thursday, August 29, 2024
हॉकी इंडिया ने 8 से 17 सितंबर तक चीन के हुलुनबुइर में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम की अगुआई दिग्गज ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उनका साथ अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद उप-कप्तान के तौर पर देंगे। वहीं, मंदीप सिंह एवं ललित उपाध्याय को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में एशिया के शीर्ष हॉकी खेलने वाले देश भारत, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Authored By: अंशु सिंह
Last Updated On: Thursday, August 29, 2024
युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल
टीम की संरचना कुछ इस प्रकार की गई है कि उसमें अनुभवी और युवा दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले दस खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह सहित पांच खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। उनके स्थान पर अभिषेक, सुखजीत सिंह, अराईजीत सिंह, उत्तम सिंह, गुरजोत जैसे कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के जरिये गुरजोत अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। गोलकीपर पीआर श्रीजेस के रिटायरमेंट के बाद कृष्ण बहादुर पाठक एवं सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। एक टीम के रूप में हम एशियाई महाद्वीप में अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं। इसलिए खिताब बरकरार रखने के लिए चीन जाएंगे। इससे हम अपने रैंकिंग के अंकों को बेहतर बना सकेंगे।‘
8 सितंबर को चीन (China) से होगा पहला मुकाबला
कोच ने कहा कि टीम का नया ओलंपिक चक्र एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होता है, जिसके लिए वे तैयार हैं। पेरिस ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन के बाद टीम अभी शिविर में लौटी है। पिछले कुछ सप्ताह टीम के लिए प्यार और प्रशंसा के साथ वास्तव में अविश्वसनीय रहे हैं। आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 सितंबर को चीन के खिलाफ अपने पहले मैच से करेगी। उसके बाद 9 सितंबर को जापान के खिलाफ मैच खेलेगी। एक दिन के आराम के बाद टीम 11 सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी और 12 सितंबर को कोरिया से मुकाबला होगा। 14 सितंबर को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।