Special Coverage
पहलगाम अटैक के बाद गरजे Defence stock, इस सेक्टर के शेयरों में 35 फीसदी तक उछाल!
पहलगाम अटैक के बाद गरजे Defence stock, इस सेक्टर के शेयरों में 35 फीसदी तक उछाल!
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, April 30, 2025
Updated On: Wednesday, April 30, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने जिस तरह से प्रतिकार की तैयारी की है उसे देखते हुए डिफेंस सेक्टर के शेयरों में उछाल आनी शुरू हो गई है.
Authored By: Suman
Updated On: Wednesday, April 30, 2025
Defence stocks Jump: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से प्रतिकार की तैयारी की है उसे देखते हुए डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में उछाल आनी शुरू हो गई है. कई शेयर 10 से 35 फीसदी तक उछल गए हैं.
पहलगाम में आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) 22 अप्रैल को हुआ था जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके बाद पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजी, डेटा पैटर्न्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स लिमिटेड जैसे कई डिफेंस शेयरों में 10 से 35 फीसदी तक का उछाल आया है.
इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है और सीमा पर भी हलचलें तेज हो गई हैं. यह माना जा रहा है कि भारत इस हमले का कड़ा प्रतिकार जरूर करेगा. इसका मतलब है कि इससे जो भू-राजनीतिक तनाव बढ़ेगा, उससे आगे चलकर डिफेंस सेक्टर पर सरकार का खर्च भी बढ़ेगा. हाल में सरकार ने फ्रांस से 26 राफेल विमान खरीदने का सौदा भी किया है.
इन शेयरों में तेजी
पारस डिफेंस का शेयर 21 अप्रैल को 1051.55 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह शेयर 1337.05 रुपये पर बंद हुआ और बुधवार 30 अप्रैल को बढ़ते हुए 1420 रुपये तक पहुंच गया. यानी इस शेयर में तबसे अब तक इस शेयर में करीब 35 फीसदी का उछाल आ गया है.
इसी तरह डेटा पैटर्न्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Data Patterns) का शेयर 21 अप्रैल को यानी आतंकी हमले से एक दिन पहले बीएसई पर 1,958.75 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार यानी 29 अप्रैल को यह शेयर 2576.40 रुपये पर बंद हुआ. यानी करीब एक हफ्ते के कारोबार में इसमें करीब 32 फीसदी की शानदार उछाल देखा गई. बुधवार को इसमें थोड़ी कमजोरी है.
शिपिंग कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का शेयर 21 अप्रैल को 1487 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार यानी 29 अप्रैल को यह शेयर 1652.85 रुपये पर बंद हुआ. यानी तबसे अब तक इस शेयर में करीब 11 फीसदी का उछाल आ गया. हालांकि बुधवार को इसमें कुछ कमजोरी देखी जा रही है. एक और शिप कंपनी मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) का शेयर 21 अप्रैल को 2765 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार 30 अप्रैल को यह शेयर 3150 रुपये के आसपास पहुंच गया. यानी एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 14 फीसदी का उछाल आ गया.
इसी तरह रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई अन्य शेयर जैसे जीआरएसई, डीसीएक्स सिस्टम, मिश्र धातु निगम, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एस्ट्रा माइक्रोवेयर प्रोडक्ट आदि में 5 से 10 फीसदी का उछाल आया.
क्यों आई उछाल
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ा है. भारत में मंगलवार और बुधवार को सरकार के स्तर पर जिस तरह की हलचलें दिख रही है उससे ऐसा लगता है कि भारतीय सेना कोई बड़ी कार्रवाई करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया है कि सेना को कार्रवाई की खुली छूट है. बुधवार को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में PM आवास पर सीसीएस की मीटिंग हुई.
इसका डर पाकिस्तान में देखा जा रहा है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा है कि इस बात की उन्हें पुख्ता जानकारी है कि भारत अगले 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इन सब माहौल के बीच डिफेंस शेयर में खरीदारी बढ़ गई है.
क्या करना चाहिए निवेश
जानकार कहते हैं कि डिफेंस सेक्टर में मजबूती की उम्मीद तो है लेकिन यह सेक्टर काफी अनिश्चितता भरा है इसलिए शॉर्ट टर्म में इसमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा. अगर कोई लॉन्ग टर्म का निवेश करना चाहता है तो वह सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की मदद से कुछ अच्छे शेयरों का चुनाव कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)
यह भी पढ़े : भारतीय महिलाओं के पास है कितना सोना? इस एक्सपर्ट के अनुमान से सभी हैरान!