होम लोन और कार लोन होगा सस्ता, आरबीआई ने रेपो रेट घटाया

होम लोन और कार लोन होगा सस्ता, आरबीआई ने रेपो रेट घटाया

Authored By: Khursheed

Published On: Wednesday, April 9, 2025

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सस्ता हुआ होम और कार लोन, लाल कार और घर के मॉडल के साथ सिक्कों पर संतुलन बनाते हुए विजुअल.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सस्ता हुआ होम और कार लोन, लाल कार और घर के मॉडल के साथ सिक्कों पर संतुलन बनाते हुए विजुअल.

होम लोन या कार लोन लेने वालों के लिए आरबीआई की तरफ से खुशखबरी आई है. आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है ऐसे में आपको कम ब्याज पर लोन मिलेगा.

Authored By: Khursheed

Updated On: Wednesday, April 9, 2025

Home loan interest rate 2025 : भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की तरफ से आपके लिए खुशखबरी आई है. अगर आप घर या कार लोन पर लेने की सोच रहे हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. दरअसल आरबीआई ने रेपो रेट पर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. वैसे तो आरबीआई ने रेपो रेट को दूसरी बार घटाया है इससे पहले इसी साल फरवरी में भी रेटो रेट को घटाया था. बता दें कि रेटो रेट वह दर होती है. जिस पर आरबीआई सभी बैंकों को लोन प्रदान करता है. इसके कम होने से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन की किस्त कम होती है.

आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने लिया फैसला

रेपो रेट को कम करने का फैसला आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने लिया है. आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी. बता दें कि आरबीआई की एमपीसी की नए वित्त वर्ष की यह पहली बैठक थी. आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से रेपो रेट को कम करने के पक्ष में वोट दिया है.

महंगाई में कमी आने पर कम किया रेपो रेट

आरबीआई की तरफ महंगाई में कमी आने की वजह से रेपो रेट को कम करने का फैसला लिया गया है. भारत में फरवरी में 3.61 फीसदी तक महंगाई कम हुई थी. जबकि जनवरी में महंगाई 4.26 प्रतिशत थी।.

होम लोन और कार लोन होगा सस्ता

विशेषज्ञों का कहना है कि आरबीआई के रेपो रेट करने के बाद बैंक लोन इंटरेस्ट कम करेंगे. होम लोन और कार लोन लेने वालों को कम ब्याज चुकाना होगा. ऐसे में जो लोग होम या कार लोन पर लेने का विचार बना रहे हैं. उनके लिए अभी सबसे अच्छा मौका है.

होम लोन या कार लोन लेने का क्या यह सही समय है

जी हां अगर आप होम या कार लोन पर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. हालांकि आरबीआई ने 9 अप्रैल को रेपो रेट को घटाने की घोषणा की है, लेकिन अभी आपको कुछ दिन का इंतजार करना चाहिए क्योंकि बैंकों द्वारा आरबीआई के रेपो रेट के आधार लोन सस्ता करने में कुछ टाइम लग सकता है. उम्मीद है कुछ दिनों में लोन सस्ता हो जाएगा.

50 लाख के होम लोन पर कितने का हो सकता है फायदा

बैंकों द्वारा अगर होम लोन पर 0.50 फीसदी के हिसाब ईएमआई की कटौती होती है तो आपको हर महीने लगभग 1600 रुपये का फायदा हो सकता है. यानी आपके हर महीने 1600 रुपये ब्याज देने में बच जाएंगे और साल का लगभग आपको 19000 रुपये की बचत होगी.

About the Author: Khursheed
खुर्शीद ने हिंदी पत्रकारिता जगत में 2020 से अपने करियर की शुरुआत की थी, सबसे पहले उन्हें लोकमत में काम करने का मौका मिला, यहां पर वह राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय खबरों के साथ-साथ करंट खबरों पर लिखा करते थे. इसके बाद न्यूज 24 और वार्ता 24 में काम करने का मौका मिला. अब गलगोटियाज टाइम्स में कार्यरत हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें