Infosys के 18000 करोड़ के बायबैक से शेयर उछला, निवेशकों को एक झटके में 20% रिटर्न कमाने का मौका

Authored By: Suman

Published On: Friday, September 12, 2025

Last Updated On: Friday, September 12, 2025

Infosys Buyback 2025: 18,000 करोड़ बायबैक से शेयर में उछाल.
Infosys Buyback 2025: 18,000 करोड़ बायबैक से शेयर में उछाल.

Infosys ने शेयरों के 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1544.65 रुपये के उच्च स्तर तक चले गए.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, September 12, 2025

Infosys buyback: आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने शेयरों के 18,000 करोड़ रुपये के बायबैक करने का ऐलान किया है. यह निवेशकों की उम्मीद से ज्यादा है इसलिए इस खबर के आने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1544.65 रुपये के उच्च स्तर तक चले गए.

निवेशकों को अच्छा फायदा

यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम होगा. कंपनी ने कहा कि उसके बायबैक का आकार पेड-अप कैपिटल के 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा. गुरुवार को कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में बायबैक योजना को मंजूरी दी गई. इस बायबैक का रिकॉर्ड डेट क्या होगा अभी इसका फैसला नहीं किया गया है.

कंपनी ने गुरुवार शाम को एक्सचेंजों कोे भी इस योजना की जानकारी दी. इसके मुताबिक शेयरों की पुनर्खरीद 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव से होगा. यह गुरुवार को बंद कीमत 1509.50 रुपये से करीब 20 फीसदी ज्यादा है, यानी निवेशकों को एक झटके में करीब 20 फीसदी का फायदा हो सकता है. इसके पहले कंपनी ने साल 2022 में 9,300 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान किया था.

क्या होता है बायबैक

जब किसी कंपनी के प्रमोटर अपने मौजूदा शेयरधारकों से कंपनी के कुछ शेयर वापस खरीदते हैं तो इसे बायबैक या पुनर्खरीद योजना कहते हैं. शेयर बेचने के लिए निवेशकों को प्रेरित करने के लिए अक्सर इसमें कीमत बाजार कीमत से ज्यादा रखी जाती है. अगर कोई कंपनी शेयर बायबैक कर रही है तो उसके शेयर मजबूत हो जाते हैं क्योंकि इसे कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि प्रमोटर्स का कंपनी में पूरा भरोसा है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट का मतलब वह डेट होता है जिस तक किसी शेयरधारक के खाते में रखे शेयर बायबैक के पात्र माने जाते हैं.

यह बायबैक प्रोग्राम कंपनी के कुल पेडअप इक्विटी शेयर कैपिटल का करीब 2.41 फीसदी होगा. जून 2025 की तिमाही में कंपनी के पास करीब 7805 करोड़ रुपये की नकदी थी. वित्त वर्ष 2025 में इस दिग्गज आईटी कंपनी के पास 42,000 करोड़ रुपये के कैश और कैश इक्विवैलेंट तथा 20,000 करोड़ रुपये का फ्री कैश फ्लो था. इस फ्री कैश रिजर्व से ही बायबैक किया जाता है.

पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़ गए. पिछले पांच साल में इस शेयर में करीब 62 फीसदी की तेजी आई है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 8.7 फीसदी बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 7.5 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह बायबैक प्लान ऐसे समय में आ रहा है जब अमेरिका में नेगेटिव खबरों से आईटी कंपनियां डरी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:- शेयर बाजार में उतरने का अच्छा मौका, Urban Company सहित तीन कंपनियों का खुला IPO

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें