इस महिला ने सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को पीछे छोड़ा, बन गईं सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल

Authored By: Suman

Published On: Friday, October 3, 2025

Last Updated On: Friday, October 3, 2025

Richest Indian Professional सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल बनीं महिला, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को पीछे छोड़ कर रचा नया इतिहास.
Richest Indian Professional सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल बनीं महिला, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला को पीछे छोड़ कर रचा नया इतिहास.

दुनिया में भारतीय मूल के सबसे अमीर प्रोफेशनल लोगों की सूची में एक महिला ने सत्य नडेला (Satya Nadella) और सुदंर पिचाई (Sundar Pichai) को पीछे छोड़ दिया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, October 3, 2025

Richest Indian Professional Manager: दुनिया में भारतीय मूल के सबसे अमीर प्रोफेशनल लोगों की सूची में एक महिला ने सत्य नडेला (Satya Nadella) और सुदंर पिचाई (Sundar Pichai) को पीछे छोड़ दिया है. इनका नाम है जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) जो अरिस्टा नेटवर्क्स (Arista Networks)  की प्रेसिडेंट एवं सीईओे हैं.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2025) के मुताबिक जयश्री उल्लाल दुनिया में सबसे अमीर भारतीय मूल की प्रोफेशनल महिला भी हो गई हैं. उन्होंने इस मामले में जोहो (Zoho) की राधा वेम्बू और नायिका (Nykaa) की फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ दिया है.

कितनी है नेटवर्थ

जयश्री उल्लाल की नेटवर्थ 50,170 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही वह रिचेस्ट प्रोफेशनल मैनेजर्स बन गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्य नडेला करीब 9,770 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं लेकिन उनसे काफी पीछे हैं. गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc.)  के सीईओ सुंदर पिचाई करीब 5,810 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. पेप्सिका की सीईओ इंद्रा नूई करीब 5,130 करोड़ रुपये के नेटवर्थ के साथ इस सूची में आठवें स्थान पर हैं.

जयश्री साल 2008 से ही अरिस्टा नेटवस्र की प्रेसिडेंट एवं सीईओ President and CEO हैं. Forbes के मुताबिक Arista Networks का वैल्युएशन साल 2024 में बढ़कर 7 अरब डॉलर हो गया. उल्लाल की इस कंपनी में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी है.

जयश्री अमेरिकी शहर सैन ​फ्रांसिस्को में रहती हैं. वह सिलिकॉन वैली की कई सफल कंपनियों का नेतृत्व करने के लिए जानी जाती हैं. उनके नेतृत्व में ही अरिस्टा ने दुनिया के मजबूत ग्लोेबल टेक पावरहाउस में अपनी मजबूत जगह बनाई है.

उल्लाल का जन्म लंदन में हुआ था लेकिन वह दिल्ली में रहकर पली-बढ़ीं. भारत में स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद वहीं के सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री हासिल की.

देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी

गौरतलब है कि M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार एक बार फिर देश के सबसे अमीर बन गए हैं. इस लिस्ट ने भारत में तेजी से बढ़ते अरबपति वर्ग को दिखाया है. देश में अरबपतियों की कुल संख्या अब 350 के पार पहुंच गई है.

एम3एम इंडिया और हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार एक बार फिर देश के सबसे अमीर बन गए हैं. सूची के अनुसार अंबानी परिवार की कुल संपत्ति 9.55 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, गौतम अडानी और परिवार करीब से पीछा करते हुए दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 8.15 लाख करोड़ रुपये है.

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला

इस सूची में रोशनी नादर मल्होत्रा और उनका परिवार इतिहास रचते हुए 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस उपलब्धि ने उन्हें न केवल भारत की सबसे अमीर महिला के रूप में स्थापित किया है, बल्कि उनकी स्थिति को और मजबूत भी किया है.

यह भी पढ़ें :- ज्यादातर निवेशक Finfluencer की सलाह पर कर रहे निवेश, SEBI के सर्वे में चिंताजनक जानकारी

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें