Sonam Bajwa ने क्यों ठुकरा दिए थे बॉलीवुड के कई ऑफर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, October 13, 2025
Updated On: Monday, October 13, 2025
अभिनेत्री सोनम बाजवा ने खुलासा किया कि उन्होंने किसिंग सीन होने के कारण बॉलीवुड की कई फिल्में ठुकराईं. उन्होंने बताया कि यह फैसला निजी मान्यताओं से नहीं, बल्कि डर और आत्म-संदेह से प्रेरित था.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Monday, October 13, 2025
अभिनेत्री सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने बताया कि उन्होंने एक समय बॉलीवुड की कई फिल्में ठुकरा दी थीं क्योंकि उनमें किसिंग सीन थे. सोनम ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपने निजी विश्वास की वजह से नहीं, बल्कि डर और आत्म-संदेह के कारण लिया था. उस वक्त उन्हें लगा कि अगर उन्होंने ऐसे सीन किए, तो शायद लोग उन्हें गलत समझेंगे या उनके बारे में गलत राय बनाएंगे.
सोनम ने अपनी हिचकिचाहट के बारे में खुलकर बात की
अभिनेत्री सोनम बाजवा ने खुलकर बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बॉलीवुड की कई फिल्में इसलिए ठुकरा दीं क्योंकि उनमें किसिंग सीन थे. फिल्म कंपेनियन से बातचीत में सोनम ने कहा कि उन्हें डर था कि पंजाब के लोग, जहाँ वह काफी लोकप्रिय हैं, उनके ऐसे दृश्यों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. वह सोचती थीं कि परिवार और दर्शक क्या सोचेंगे और क्या वे समझ पाएंगे कि यह सिर्फ एक फिल्म का हिस्सा है.
सोनम ने बताया कि यह झिझक उनकी परवरिश और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी थी और वह अपने दर्शकों को निराश नहीं करना चाहती थीं, लेकिन बाद में जब उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की, तो उनका नजरिया बदल गया. उनके माता-पिता ने कहा कि अगर यह किसी फिल्म के लिए है, तो इसमें कोई बुराई नहीं. सोनम ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि हम अक्सर अपने मन में ही सीमाएँ बना लेते हैं, जबकि सच में बात करने से कई डर दूर हो जाते हैं. ‘
सोनम बाजवा का अभिनय सफर
सोनम बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी, इसके बाद उन्होंने 2013 में पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से एक्टिंग डेब्यू किया. 2014 में आई फिल्म पंजाब 1984 से उन्हें पहचान मिली, जहाँ उनके अभिनय और भावनात्मक अभिव्यक्ति की खूब सराहना हुई.
समय के साथ सोनम पंजाबी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं. उन्होंने निक्का जैलदार, सरदार जी और कैरी ऑन जट्टा 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अपनी सफलता के बाद सोनम ने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा और स्ट्रीट डांसर 3डी और करम युद्ध जैसी फिल्मों में नजर आईं.
इसके अलावा, उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में दिखीं और अब वह अपनी आने वाली फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें :- New Movie Releasing This Week (Friday, 17 October 2025): सिनेमाघरों में कौन सी फ़िल्में होंगी रिलीज़? यहां देखें पूरी लिस्ट!
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















