शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज लिस्ट हुए ज्यादातार IPO की हालत खराब

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, September 30, 2025

Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज लिस्ट हुए ज्यादातर IPO का प्रदर्शन कमजोर रहा, निवेशकों को हुआ नुकसान और निराशा.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आज लिस्ट हुए ज्यादातर IPO का प्रदर्शन कमजोर रहा, निवेशकों को हुआ नुकसान और निराशा.

पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार गिरावट का सामना कर रहे भारतीय शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. इस बीच आज लिस्ट हुए ज्यादातार IPO की हालत खराब दिख रही है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Wednesday, October 1, 2025

पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से लगातार गिरावट  का सामना कर रहे भारतीय शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. इस बीच आज लिस्ट हुए ज्यादातार IPO की हालत खराब दिख रही है.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 177 अंकों की बढ़त के साथ 80,541.77 पर खुला और 9.20 बजे के आसपास 313 अंकों की बढ़त के साथ 80,677.82 पर पहुंच गया. लेकिन 10.38 बजे के आसपास सेंसेक्स 163 अंक की गिरावट के साथ 80,201.15 तक पहुंच गया. यानी सेंसेक्स में करीब 476 अ्ंकों का भारी उतार-चढ़ाव आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 57 अंकों की बढ़त के साथ 24,691.95 पर खुला और बाद में बढ़ते हुए 24,731.80 तक और गिरते हुए 24,593.95 के लेवल तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 136 शेयरों में तेजी और 1530 शेयरों में गिरावट आई.

IPO की हालत खराब

आज जिन प्रमुख चार आईपीओ की लिस्टिंग हुई उनके शेयरों का प्रदर्शन फीका दिख रहा है. शेषासाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Seshaasai Technologies Ltd. IPO)  का आईपीओ आज बीएसई पर करीब 3 फीसदी टूटकर 436 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 423 रुपये था. बाद में शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 405.80 रुपये तक चला गया.

इसी तरह जारो इंस्टीट्यूट (Jaro Institute of Technology Management & Research Ltd.)  की लिस्टिंग आज 10 फीसदी गिरावट के साथ हुई. इसके शेयर 773 रुपये पर लिस्ट हुए जबकि इश्यू प्राइस 890 रुपये पर था. बाद में शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूटकर 726.65 रुपये तक चला गया.

आज सिर्फ आनंद राठी (Anand Rathi Share & Stock Brokers Ltd.) के लिए राहत की खबर रही. आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ आज 4.35 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसके शेयर 432 रुपये पर लिस्ट हुए और बाद में बढ़ते हुए 458.50 रुपये तक चले गए. इसका इश्यू प्राइस 414 रुपये था.

सोलरवर्ल्ड एनर्जी (Solarworld Energy Solutions Ltd.) का आईपीओ आज बीएसई पर 11 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इसके शेयर 389 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इश्यू प्राइस 351 रुपये था.

बाजार में क्यों है उतार-चढ़ाव

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समित की ​बैठक सोमवार को शुरू हुई है और इसके नतीजे बुधवार को आएंगे. इसकी वजह से ट्रेडर्स और निवेशक बाजार को लेकर सतर्क हैं. ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि रिजर्व बैंक की एमपीसी इस बार शायर ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं करेगी.

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. इसकी वजह से बाजार में मंदी का दबाव बना हुआ है. हाल के दिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाला इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स यानी इंडिया विक्स (India VIX) में करीब 3 फीसदी की मजबूती आई है. इससे ऐसा लगता है कि आगे बाजार में उतार-चढ़ाव कम रहेगा.

यह भी पढ़ें :- 500 करोड़ रुपये का एक फ्लैट! ये है भारत का सबसे महंगा प्रोजेक्ट

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें