Special Coverage
Tata, LG जैसे दिग्गज ग्रुप में निवेश का मौका, इस हफ्ते आ रहे 33 हजार करोड़ के IPO
Authored By: Suman
Published On: Monday, October 6, 2025
Last Updated On: Tuesday, October 7, 2025
IPO This Week: इस हफ्ते टाटा कैपिटल (Tata Capital) और एलजी इंडिया जैस कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, October 7, 2025
IPO This Week: इस हफ्ते टाटा कैपिटल (Tata Capital) और एलजी इंडिया जैस कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका है. रकम के हिसाब से तो यह हफ्ता इस साल नया रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है. मेनबोर्ड में इस हफ्ते 6 आईपीओ के जरिये करीब 33 हजार करोड़ रुपये की रकम जुटाई जानी है.
सिर्फ दिग्गज कंपनियां टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और वीवर्क (WeWork India IPO) ही करीब 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं. टाटा कैपिटल और वीवर्क के अनलिस्टेड शेयर पिछले हफ्ते ग्रे मार्केट में 5 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर अपने प्राइस बैंड से 15 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. इसके पहले सितंबर महीने आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त रहा और उस महीने में मेनबोर्ड में करीब 25 आईपीओ आए.
टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) का आईपीओ सोमवार 6 अक्टूबर को खुला है और बुधवार 8 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 15,511 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इसके लिए प्राइस बैंड 310-326 रुपये रखी गई है. एक लॉट का आकार 46 शेयरों का है. इस आईपीओ में 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही, मौजूदा शेयरधारक 8,665 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जिसे ऑफर फॉर सेल (OFS) कहते हैं. इसकी लिस्टिंग अगले सोमवार यानी 13 अक्टूबर को हो सकती है.
इसी तरह एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) का आईपीओ 7 अक्टूबर, मंगलवार को खुल रहा है और 9 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 11,607 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 के बीच रखा गया है.
वीवर्क इंडिया (WeWork India) का शेयर पिछले हफ्ते ही खुला और इसमें मंगलवार 7 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकेगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 3,000 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए प्राइस बैंड 615 से 648 रुपये रखा गया है और कम से कम 23 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है.
इन दिग्गज कंपनियों के अलावा इस हफ्ते रुबिकॉन रिसर्च (Rubicon Research Ltd) का 1,377.50 करोड़ रुपये का आईपीओ, अनंतम हाइवेज ट्रस्ट (InvIT) का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ और केनरा रोबोको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Canara Robeco Asset Management Co.Ltd) का 1,326 करोड़ का आईपीओ भी आएगा. रुबिकॉन रिसर्च आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिये 500 करोड़ और ऑफर फॉर सेल के जरिये 877 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.
आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिये कोई अनलिस्टेड कंपनी आम निवेशकों को अपने शेयर बेचकर शेयर बाजार में लिस्ट होती है. यह किसी कंपनी के शेयर सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका होता है क्योंकि अक्सर लिस्टिंग के बाद कंपनी का वैल्युएशन बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें :- Same Day Cheque Clearance: कुछ ही घंटों में चेक क्लियर होने से बैंक ग्राहकों की चांदी















