शेयर बाजार में उतरने का अच्छा मौका, Urban Company सहित तीन कंपनियों का खुला IPO
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, September 10, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
निवेशकों के लिए इस हफ्ते शेयर बाजार में कई मौके दिख रहे हैं. अरबन कंपनी (Urban Company IPO) के अलावा श्रिंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सीलरेटर का IPO निवेश के लिए खुला है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
Urban Company IPO investment: निवेशकों के लिए इस हफ्ते शेयर बाजार में उतरने के कई मौके दिख रहे हैं. आज अरबन कंपनी सहित तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुले हैं. अरबन कंपनी के अलावा श्रिंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सीलरेटर का आईपीओ भी आज से निवेश के लिए खुला है.
अरबन कंपनी (Urban Company IPO)
एसी सर्विस से लेकर बाथरूम की सफाई तक इस कंपनी का विज्ञापन आपने अक्सर देखा होगा. अब इस कंपनी में आपको निवेश का मौका मिल रहा है. अरबन कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए बुधवार को यानी आज ही खुला है और 12 सितंबर शुक्रवार को बंद होगा.
कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये रखा गया है. कम से कम 145शेयरों के लॉट के लिए आवेदन करना होगा यानी आपको करीब 14,935 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 1,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके तहत कंपनी 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है और 1428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल का मतलब यह है कि कंपनी के प्रमोटर अपने पुराने शेयर बेचेंगे.
न्यू एज इंटरनेट आधारित मार्केेट प्लेस अरबन कंपनी का हाल के वर्षों में कारोबार तेजी से बढ़ा है. कंपनी ने कहा है कि इस आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल वह न्यू टेक्नोलॉजी के विकास, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, लीज पेमेंट, मार्केटिंग एक्टिविटी आदि में करेगी. अरबन कंपनी की स्थापना दिसंबर 2014 में हुई थी और इसका मुख्यालय गुरुग्राम में है. मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी को 1260.68 करोड़ रुपये का राजस्व और 239.77 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ.
श्रिंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra IPO)
आज श्रिंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का भी आईपीओ खुला है और इसमें आवेदन 12 सितंबर शुक्रवार को बंद होगा. इस ज्वैलरी कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 155 से 165 रुपये है. निवेशक को कम से कम 90 इक्विटी शेयर के लिए आवेदन करना होगा यानी उसे एक लॉट के लिए करीब 14,850 रुपये खर्च करने होंगे.
कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉरपोरट उद्देश्य से किया जाएगा.
देव एक्सीलरेटर (Dev Accelerator IPO)
आज देव एक्सीलरेटर का भी आईपीओ खुला है. इसमें आवेदन 12 सितंबर तक हो सकेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 145 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ के एक दिन पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 63 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
इसके लिए प्राइस बैंड 56 से 61 रुपये के बीच रखा गया है. निवेशकों को कम से कम 235 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा यानी करीब 14,335 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी देश के शीर्ष फ्लेक्स स्पेस ऑपरेटर्स (office space solutions) में से एक है.
ये भी पढ़ें:- बिहार के ऑर्डर ने रेलवे शेयर को बनाया सुपरस्टार, निवेशकों को बड़ा मुनाफा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)