इस कंपनी के 78 फीसदी कर्मचारी करोड़पति, आधे से ज्यादा की नेटवर्थ 219 करोड़ से ज्यादा
Authored By: Suman
Published On: Sunday, August 10, 2025
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
एआई क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के करीब 78 फीसदी कर्मचारी करोड़पति हैं और उनमें से आधे से ज्यादा की नेटवर्थ यानी कुल संपदा 219 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Sunday, August 10, 2025
कॉरपोरेट कंपनियां अब बहुत से सीनियर कर्मचारियों को अच्छे सैलरी पैकेज के साथ ही शेयर भी देने लगी हैं जिसकी वजह से कर्मचारी मालामाल हो रहे हैं. (Millionaire Employees) एक सर्वे के अनुसार, एआई क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के करीब 78 फीसदी कर्मचारी करोड़पति हैं और उनमें से आधे से ज्यादा की नेटवर्थ यानी कुल संपदा 219 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
एनवीडिया एआई चिप मेकिंग की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग ने हाल में यह खुलासा किया कि कंपनी के 42,000 कर्मचारियों की सैलरी के बारे में हुए एक सर्वे से यह जानकारी मिली है.
हाल के एक पोडकॉस्ट में हुआंग ने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट नियमित रूप से इस तरह का सर्वे करता है. हुआंग ने गर्व करते हुए कह कि उन्होंने दुनिया में किसी भी सीईओ के मुकाबले अपनी मैनेजमेंट टीम में ज्यादा बिलिनेयर यानी डॉलर में अरबपति बनाए हैं. हाल में एनवीडिया के शेयरों में तेजी की वजह से खुद हुआंग दुनिया के शीर्ष 10 बिलिनेयर में शामिल हो गए हैं. हुआंग का कहना है छोटी टीम भी चमत्कारिक नतीजे दे सकती है, अगर उनको सही से फंडिंग मिले.
इस सर्वे का स्क्रीनशॉट रेडिट पोस्ट में शेयर करते हुए इनवेस्टिंग डॉट कॉम के फाइनेंशियल एनालिस्ट जेसी कोहन ने कहा कि एनवीडिया के 78 फीसदी तक कर्मचारी मिलिनेयर (डॉलर में) यानी रुपये के हिसाब से करोड़पति हैं. यही नहीं उनमें से 50 फीसदी कर्मचारियों के पास 25 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ (रुपये में 219 करोड़ रुपये से ज्यादा) हो गई है.
इस सर्वे के अनुसार एनवीडिया के कर्मचारियों को खासकर एम्पॉई स्टॉक परचेज स्कीम का अच्छा फायदा मिला है. इसके तहत कर्मचारियों को एनवीडिया के शेयर 15 फीसदी छूट पर हासिल हुए थे.
छह साल में 3,800 फीसदी बढ़ा शेयर
साल 2019 से अब तक एनवीडिया के शेयरों Nvidia share price में करीब 3,800 फीसदी का उछाल आया है तो जाहिर है इससे उसके कर्मचारी भी मालामाल हो गए हैं. पिछले एक साल में भी इस शेयर ने करीब 75 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में भी एनवीडिया के शेयरों ने करीब 1,500 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि पांच साल में निवेशकों की रकम 16 गुना हो गई.
एनवीडिया एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर सांता क्लैरा, कैलिफोर्निया में है. कंपनी की स्थापना साल 1993 में जेनसन हुआंग, क्रिस मलाचोस्की, कर्टिस प्रिएम ने मिलकर की थी. यह चिप पर ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट यानी जीपीयू का विकास करती है और डेटा साइंस, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, मोबाइल और ऑटोमोटिव अप्लीकेशन्स के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का विकास करती है.
यह भी पढ़ें :- तीन दिन में 67 फीसदी बढ़ा धन, इस शेयर के निवेशक मालामाल