Special Coverage
ट्रंप के 100% टैरिफ के झटके से फार्मा शेयर पस्त, शेयर बाजार में भी आई गिरावट
Authored By: Suman
Published On: Friday, September 26, 2025
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के आयात पर 100 फीसदी का भारी टैरिफ (Trump Tariff) लगा दिया है. इससे आज भारतीय दवा कंपनियों के प्रमुख शेयर 2 से 4 फीसदी तक टूट गए.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, September 26, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अब विदेशी और खासकर भारतीय दवा कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है. ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के आयात पर 100 फीसदी का भारी टैरिफ (Trump Tariff) लगा दिया है. इससे आज भारतीय दवा कंपनियों के प्रमुख शेयर 2 से 4 फीसदी तक टूट गए. इसका असर पूरे शेयर बाजार पर पड़ा है.
फार्मा शेयरों (Pharma Share) और आईटी शेयरों (IT Share) में गिरावट से शेयर बाजार भी पस्त है. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 203 अंकों की गिरावट के साथ 80,956.01 पर खुला और 9.35 बजे के आसपास 451 अंक लुढ़कते हुए 80,708.34 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 61 अंकों की गिरावट के साथ 24,818.55 पर खुला और गिरते हुए 24,751 तक चला गया.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह ऐलान करते हुए कहा कि पेटेंट दवाओं के आयात पर 1 अक्टूबर से 100 फीसदी का टैरिफ होगा, लेकिन उन कंपनियों को राहत दी जाएगी जो अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण शुरू कर देंगी या जिनका अमेरिका में प्लांट है.
ट्रंप का यह ऐलान भारतीय दवा कंपनियों के लिए बड़े झटके के रूप में सामने आया है क्योंकि भारतीय दवा कंपनियों के निर्यात के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है. भारत से होने वाले कुल निर्यात का एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा अमेरिका ही जाता है. पिछले वित्त वर्ष में अमेरिका को करीब 10.5 अरब डॉलर का दवा निर्यात हुआ था. हालांकि अमेरिका जाने वाली दवाओ में बड़ा हिस्सा जेनरिक दवाओं का होता है जिन्हें फिलहाल ट्रंप सरकार ने टैरिफ से राहत दी है.
टूट गए शेयर
इसकी वजह से आज सन फार्मा, ल्यूपिन, बायोकॉन, नैटको फार्मा, लारुस लैब्स, ग्लैंड फार्मा, इप्का लेबोरेटरीज जैसी कंपनियों के शेयर 2 से 4 फीसदी टूट गए. जायडस लाइफसाइंसेज, डिवीज लैब, अजंता फार्मा, एल्केम लेबोरेटरीज, मैनकाइंड फार्मा के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा टूट गए. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर आज तीन फीसदी से ज्यादा टूटकर 1547.25 रुपये के स्तर तक चला गया. इसी तरह ल्यूपिन (Lupin) का शेयर भी करीब ढाई फीसदी टूटकर 1914.75 रुपये तक चला गया. बायोकॉन (Biocon) का शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 341.70 रुपये तक चला गया. नैटको फार्मा (Gland Pharma) का भी शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 797 रुपये तक चला गया. ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) का शेयर करीब ढाई फीसदी टूटकर 1885.05 रुपये तक चला गया.
आईटी शेयरों का असर
दूसरी तरफ आईटी कंपनियों में आज लगातार छठे दिन गिरावट जारी रही क्योंकि अमेरिकी सरकार ने जो एच1बी वीजा के फीस में भारी बढ़ोतरी की है उससे इनको नुकसान होगा. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया और इसके सभी 10 शेयर लाल निशान में चल रहे थे.
यह भी पढ़ें :- जापानियों का प्रभुत्व बढ़ने के साथ ही YES Bank में आया 15% का उछाल