Lifestyle News
Aaj Ka Love Rashifal 28 February 2025 : इश्क में आग के दरिया से गुजरना होगा… यहां पढ़िये सभी 12 राशियों का Love Horoscope
Aaj Ka Love Rashifal 28 February 2025 : इश्क में आग के दरिया से गुजरना होगा… यहां पढ़िये सभी 12 राशियों का Love Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
28 February Ka Love Rashifal: किसको सच्चा प्यार मिल सकेगा और किसके रिश्ते में दरार आ सकती है? जानने के लिए पढ़िये शुक्रवार (28 फरवरी) का दैनिक लव राशिफल.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 27, 2025
28 February Ka Love Rashifal: हिदूं पंचांग के अनुसार, शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पड़ रही है. यह तिथि 28 फरवरी शुक्रवार सुबह 06:14 से 01 मार्च सुबह 03:16 तक रहेगी. मेष से लेकर मीन राशि के लोगों की लव लाइफ कैसी रहेगी? क्या प्यार में कोई अड़चन आएगी या अंजाम शादी तक पहुंचेगा. दैनिक लव राशिफल (28 फरवरी 2025) कैसा रहेगा? जानने के लिए पढ़िये शुक्रवार (28 फरवरी) का दैनिक लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
इस राशि से जुड़े लोगों की लव लाइफ शुक्रवार को बहुत ही अच्छी रहेगी. लव पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. इस दौरान इश्क करने का मौका मिलेगा. रोमांटिक बातों से आपका दिल खुश होगा. शादीशुदा पति-पत्नी हैं या फिर लव पार्टनर हैं, जिंदगी में चल रहा तनाव दूर होगा. हाल ही में शादी हुई है तो नवविवाहितों में पहले से अधिक प्यार बढ़ेगा. कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
वृष राशि के जातकों की नए लोगों (गर्लफ्रेंड/ब्व़ॉयफ्रेंड) से मुलाकात हो सकती है, लेकिन पुरानों से संबंध बिगड़ सकते हैं. प्यार के मामले में समझदारी दिखाना जरूरी है वरना मुश्किलें आएंगीं. वृष राशि वाले लोगों की लव लाइफ मिली-जुली रहेगी. रिश्ते में अधिक विश्वास बढ़ेगा. लव राशिफल अनुसार, शुक्रवार को आपके रिश्ते में कुछ भावनात्मक उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बैठाना जरूरी है.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लव पार्टनर के साथ अहम बातों को लेकर चर्चा हो सकती है. इसमें शादी और करियर समेत भविष्य की अन्य योजनाएं भी हैं. पार्टनर के साथ अगर आप बिना किसी अवरोध के बातचीत करेंगे तो किसी भी विवाद को हल निकाला जा सकता है. लव पार्टनर के साथ एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे. आप आज लव पार्टनर को परिवार से मिला सकेंगे और बात शादी तक जा सकती है.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
प्यार के लिहाज से आज का दिन अच्छा नहीं है. प्यार के मामले में दिनभर तनाव रहेगा, लेकिन शाम तक घर-परिवार में भी माहौल सही हो जाएगा. पार्टनर से भी तालमेल अच्छा हो जाएगा. पुरानी प्रेमिका से मुलाकात और बात के बाद वक्त बिताने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप और वह एक-दूसरे के और करीब आ सकते हैं. इसके साथ ही कर्क राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा संभलकर रहने वाला है. भाषा पर संयम रखें, जिससे पार्टनर को कोई मानसिक कष्ट नहीं हो.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
सिंह राशि (Leo Love Horoscope) के जातकों का पूरा दिन अच्छा रहेगा. आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. पार्टनर को बाहर लेकर जाने का प्लान करेंगे, रात को डिनर पर भी जा सकते हैं, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी. जो लोग सिंगल हैं, उन्हें आज किसी खास से मिलने का मौका मिल सकता है. हो सकती है आपकी प्यार की तलाश खत्म हो जाए. अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो आज उनके पास जाकर प्रेम निवेदन कर सकते हैं.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा रहेगा. खासतौर से शादीशुदा लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा. दिन की शुरुआत सुबह लड़ाई के साथ होगी, लेकिन शाम तक मूड सही हो जाएगा. लव रिलेशनशिप में हैं तो डेट पर जा सकते हैं. लव राशिफल अनुसार, कन्या राशि के जातकों को कुछ परेशानियां आ सकती हैं. दूरी है तो कोशिश करें दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा रहेगा. लव राशिफल अनुसार, आपकी अपने ‘खास’ से शुक्रवार को मुलाकात होगी. लव पार्टनर्स के बीच की बॉन्डिंग और भी मजबूत होगी. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर के बीच संबंध में सुधार हो सकेगा. पति-पत्नी की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. गिफ्ट देने से लव पार्टनर खुश हो सकता है. प्रेमिया के लिए घूमने फिरने के लिए दिन अनुकुल है.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
इस राशि के जातकों का दिन अच्छा गुजरेगा. आपका प्यार नया मोड़ ले सकता है. अविवाहितों/सिंगल्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उनकी मुलाकात किसी अनजान शख्स से होगी. वह भविष्य में आपका लाइफ पार्टनर भी सकता है. लव लाइफ के मामले में दिन अच्छा रहेगा. शादीशुद हैं तो पति-पत्नी के बीच संबंध सुधरेंगे. शुक्रवार को डिनर डेट का प्लान कर सकते हैं.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
सिंगल्स जातकों के लिए अच्छा दिन है. आज अपने प्रेमी या प्रेमिका से जुड़ने के लिए सही समय होगा. अनजान से मुलाकात आपके जीवन को बदल सकती है. लव राशिफल अनुसार, पार्टनर के साथ सामान्य दिन ही गुजारेंगे. शादीशुदा जिंदगी सामान्य रहेगी.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
मकर राशि के जातकों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. दिन में लव पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं. अपने साथी के साथ किसी रोमांटिक योजना पर विचार कर सकते हैं.
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)
रिश्ते में चल रहा तनाव कम हो सकेगा और एक दूसरे से बातचीत करना सही रहेगा. शुक्रवार को आपके प्यार में नयापन आएगा. लव राशिफल अनुसार रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों को समझौता करने की आवश्यकता होगी. सिंगल्स हैं तो आपकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो सकती है.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
इस राशि के अविवाहित जातकों के लिए अच्छी खबर है. जिनकी शादी नहीं हुई है उनके लिए रिश्ता आ सकता है.ऑफिस में किसी को पसंद कर सकते हैं तो उसके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. लव राशिफल अनुसार शुक्रवार को आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.