Daily Horoscope News
Aaj Ka Love Rashifal 24 April 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Aaj Ka Love Rashifal 24 April 2025: सभी 12 राशियों की लव लाइफ के बारे में जानने के लिए पढ़िये आज का Love Horoscope
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, April 23, 2025
Updated On: Wednesday, April 23, 2025
Aaj ka love rashifal 24 april 2025: शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग के खास संयोग में कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ और किसके रिश्ते पड़ेंगे मुश्किल में? जानने के लिए पढ़ें 24 अप्रैल, 2025 का लव राशिफल.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, April 23, 2025
Aaj ka love rashifal 24 april 2025: हिंदू/वैदिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पड़ रही है. इसके साथ ही गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट के बाद द्वादशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. राहुकाल का समय दोपहर 1 मिनट 58 मिनट से 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग का खास संयोग भी बन रहा है. ऐसे में 24 अप्रैल को 12 राशियों की लव लाइफ कैसी रहेगी? जानने के लिए पढ़िये 24 अप्रैल, 2025 का लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि के जातकों की लव लाइफ गुरुवार को मिलीजुली रहेगी. मेष राशि का मूड अच्छा रहेगा. ऐसे लोग विवादों से दूर रहेंगे. शाम के बाद लव पार्टनर/लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. घर वालों के साथ अच्छा समय मिलेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
04 | पीला |
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)

इस राशि के सिंगल लोगों के लिए खुशखबरी है. सिंगल्स को कोई प्रपोज कर सकता है. सिंगल के साथ-साथ शादीशुदा लोगों के लिए दिन सही रहेगा. घर वालों के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
01 | लाल |
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)

रोमांस के मामले में इस राशि के लोगों का दिन लाभकारी रहेगा, क्योंकि कपल के लिए पूरा दिन अच्छा रहेगा. सिंगल लोगों की लाइफ में जल्दी कोई खुशी दस्तक देने वाली है. होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताएंगे. नए रिश्ते की जल्द शुरुआत हो सकती है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
02 | सफेद |
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)

इस राशि के जातकों की पिता से झगड़ा होने की संभावना हो सकती है. सिंगल लोग किसी के प्रति आकर्षित महसूस करेंगे. शादीशुदा रिश्ते के टूटने की बात तक हो सकती है. ऐसे में वाणी पर संयम और स्वभाव में नरमी लाएं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
03 | काला |
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि के लोगों की लव लाइफ में तनाव रहेगा, लेकिन शाम तक मूड अच्छा हो सकता है. लव रिलेशन में आने वालों को थोड़ा संभलकर रहना होगा. पार्टनर के साथ अनबन होने की संभावना है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
08 | आसमानी |
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि के जातक अपने लाइफ पार्टनर के साथ लड़ाई कर सकते हैं. घर वालों के साथ विवाद होने की संभावना है. सिंगल्स की जिंदगी में कुछ भी नया नहीं होने वाला है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
09 | लाल |
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि के जातकों की लव लाइफ गुरुवार को मिली-जुली रहेगी. शादीशुदा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि लाइफ पार्टनर के साथ जारी लड़ाई से रिश्ते टूट सकते हैं और अलगाव की नौबत आ सकती है. सिंगल्स की जिंदगी में सबकुछ सामान्य ही रहेगा.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
02 | हरा |
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों को गुरुवार के दिन लव लाइफ के मामले में अच्छे संकेत मिलेंगे. शादीशुदा लोग सोच समझकर ही बोलें. सिंगल जातकों को सलाह है कि वो जल्दबाजी और भावुकता में कोई फैसला नहीं लें.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
01 | संतरी |
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि के शादीशुदा जातकों के लिए गुरुवार का दिन सामान्य रहेगा. सिंगल्स की शादी के लिए रिश्ता आ सकता है. इस राशि के जातक विवादों में उलझने की गलती न करें और सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
07 | पीला |
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि के जातक पार्टनर के साथ बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन दोनों के बीच गलतफहमियां भी बढ़ सकती है. लव पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें करें. विवाहित जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा और निवेश करने के बारे में प्लान कर सकते हैं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
09 | पीला |
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि के सिंगल जातकों की जिंदगी में कुछ खास नहीं होने वाला है. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर के साथ गुरुवार को जमकर बातचीत करेंगे. पति-पत्नी के बीच प्यार भी बढ़ेगा. शादीशुदा कपल शाम को घूमने भी जा सकते हैं.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
05 | पीला |
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि के सिंगल जातकों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहेगा. सिंगल जातक किसी पुराने दोस्त के साथ समय बिताएंगे, जिससे उन्हें बेहद खुशी होगी. लव पार्टनर के लिए गुरुवार का दिन तनाव भरा दिन रहेगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में भी टेंशन रहेगी. पार्टनर से किसी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है.
शुभ अंक | शुभ रंग |
---|---|
03 | गुलाबी |
डिस्क्लेमर
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से जुटाई गई है. इन पर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा करना बेहतर रहेगा.