Nagaland Dear Lottery Sambad Result : आ गया नगालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, किसका लगा जैकपॉट-कौन-कौन बना लखपति; देखें पूरी लिस्ट
Nagaland Dear Lottery Sambad Result : आ गया नगालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, किसका लगा जैकपॉट-कौन-कौन बना लखपति; देखें पूरी लिस्ट
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, April 21, 2025
Updated On: Monday, April 21, 2025
Nagaland Dear Lottery Sambad Result : Nagaland Dear Lottery Sambad का रिजल्ट (Nagaland Dear Lottery Sambad Result declare) घोषित हो गया है. वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, April 21, 2025
Nagaland Dear Lottery Sambad Result declare: पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर लॉटरी 2025 (Punjab State Baisakh bumper lottery result declare) का रिजल्ट शनिवार (19 जुलाई, 2025) को आ गया. इसमें करोड़ों के इनाम लोगों ने जीते. रिजल्ट में लोगों के लाखों-करोड़ों के कई आकर्षक इनाम निकले हैं. इसी कड़ी में यानी पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर लॉटरी 2025 के बाद अब सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को Nagaland Dear Lottery Sambad का रिजल्ट (Nagaland Dear Lottery Sambad Result declare) भी घोषित कर दिया गया है. इसमें लोगों ने 1 करोड़ और 5 लाख रुपये का इनाम जीता है.
नगालैंड स्टेट लॉटरीज विभाग संचालित करता है लॉटरी
यहां पर बता दें कि नगालैंड लॉटरी राज्य के नागरिकों को धनराशि जीतने के अवसर प्रदान करती है. यह पूरी तरह से वैध है. वर्ष 1972 में नगालैंड राज्य लॉटरी निदेशालय बनाया गया. इसके बाद यह राज्य की लॉटरी गतिविधियों की निगरानी करता है. इस निदेशालय के अंतर्गत, वित्त सचिव विभाग के निदेशक के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका है. नगालैंड संबाद राज्य लॉटरी परिणाम दिन में तीन बार दोपहर 1 बजे, शाम 6 बजे और रात 8 बजे घोषित किए जाते हैं. यह लॉटरी नगालैंड की राजधानी कोहिमा से ऑफलाइन पेपर लॉटरी के रूप में चलाई जाती है, जिसे नगालैंड स्टेट लॉटरीज विभाग संचालित करता है.
विजेताओं की सूची देखें वेबसाइट पर
अगर आपने भी टिकट खरीदा है तो ये खबर आपके बड़े काम की है, क्यों कि 1 बजे ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें लोगों को लाखों-करोड़ों के कई आकर्षक इनाम निकले हैं. अगर आपने भी नगालैंड स्टेट लॉटरी की Dear Dwarka Monday वीकली लॉटरी का टिकट खरीदा है तो रिजल्ट आ चुका है. सोमवार (21 अप्रैल, 2025) को दोपहर 1 बजे इस लॉटरी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. लॉटरी में जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट यहां देख सकते हैं. आप चाहें तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nagalandlotteries.com, www.lotterysambad.com और www.nagalandlotterysambad.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कोलकाता फटाफट का रिजल्ट भी हुआ जारी
उधर, कोलकाता फटाफट (Kolkata FF) का भी रिजल्ट 21 अप्रैल 2025 को जारी हो गया है. कोलकाता में लोकप्रिय यह खेल अपनी तेज़ रफ्तार और रोमांचक फॉर्मेट की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह गेम हर 90 मिनट में अपडेट होता है और कुल आठ राउंड या “बाज़ी” खेले जाते हैं. पहला राउंड सुबह 10 बजे से शुरू होता है. यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि लॉटरी पर पैसे लगाने को जुए के समान माना जाता है. दिल्ली और यूपी समेत ज्यादातर राज्यों में लॉटरी पूरी तरह से बैन है. पंजाब समेत करीब दर्जनभर राज्यों में लॉटरी को वैध माना गया है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।