कांग्रेस-राजद का एनडीए सरकार पर हमला, वोट चोरी के बहाने भाजपा-चुनाव आयोग को घेरा

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, September 1, 2025

Last Updated On: Monday, September 1, 2025

Congress RJD Attack on NDA Govt, कांग्रेस-राजद का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला.
Congress RJD Attack on NDA Govt, कांग्रेस-राजद का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला.

बिहार की राजनीति में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के बहाने सियासी हमले तेज़ हो गए हैं. कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) नेताओं ने एनडीए (NDA) सरकार, भाजपा (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर निशाना साधते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस और राजद इस अभियान के ज़रिए न केवल मतदाताओं को साधना चाहते हैं, बल्कि 2025 विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2025) से पहले एनडीए (NDA) सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का माहौल भी तैयार कर रहे हैं.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Monday, September 1, 2025

Congress RJD Attack on NDA Govt: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे.” खरगे ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र और अपने मताधिकार की रक्षा के लिए जागरूक रहें. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता बनाए रखने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही है.

राजद (RJD) नेताओं ने भी सभा में भाजपा (BJP) पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार युवाओं, किसानों और गरीबों के अधिकार छीन रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर भाजपा का दबाव साफ़ झलकता है और जनता को संगठित होकर इसका जवाब देना होगा.

राहुल गांधी का आरोप: “भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर किया वोट चोरी”

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission of India) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था. तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं. हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले, उतने ही विधानसभा में मिले, लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए. क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की.”

बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी केवल एक राजनीतिक खेल नहीं, बल्कि यह अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है. कांग्रेस (Congress) नेता ने युवाओं (Youth of Bihar) से आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार की रक्षा के लिए सजग रहें और लोकतंत्र की लड़ाई में आगे आएं.

एनडीए है नकलची सरकार, बिहार को चाहिए ओरिजनल मुख्यमंत्री

RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार किया. तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने जो कहा वही काम ये (NDA) ‘नकलची’ सरकार कर रही है. ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है. इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए.”

तेजस्वी ने युवाओं और किसानों से अपील की कि वे राज्य के भविष्य के लिए सचेत होकर मतदान करें. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार केवल पुराने वादों की नकल कर रही है, जबकि राजद की सोच बिहार को नई दिशा और वास्तविक विकास देने की है.

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस बयान से 2025 विधानसभा चुनाव से पहले सीधा नेतृत्व का सवाल उठने लगा है, जिसमें वे खुद को मुख्यमंत्री पद के “ओरिजनल दावेदार” के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध तो दूसरा भ्रष्टाचार में लगा”

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चल रही डबल इंजन सरकार जनता को गुमराह कर रही है. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है.”

तेजस्वी यादव ने युवाओं और आम जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए संगठित हों और आने वाले चुनावों में सत्ता के खिलाफ अपनी ताक़त दिखाएँ. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव तभी संभव है जब जनता फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार करने वालों को सत्ता से बाहर कर दे.

गिरिराज सिंह का हमला, मतदाता अधिकार यात्रा से INDIA गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने INDIA गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर करारा प्रहार किया. उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा से गठबंधन को फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार में इस यात्रा के कारण INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. ऐसे इसलिए क्योंकि उनकी यात्रा में तमाम लोग शामिल हुए, उनमें एक खास वर्ग के लोग ज्यादा थे. वे (INDIA गठबंधन) रेवंत रेड्डी को वहां लेकर गए, जिन्होंने बिहार को अपमानित किया था. वे वहां एम.के. स्टालिन को ले गए, जिन्होंने बिहारियों को अपशब्द कहे थे. क्या बिहार यह अपमान बर्दाश्त करेगा?” उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा का खामियाजा तेजस्वी यादव को भुगतना पड़ेगा. तेजस्वी यादव को इसका नुकसान होगा और इनका सफाया हो जाएगा. पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे गए हैं, बिहार के लोगों ने इसे नकार दिया है.

यह भी पढ़ें :- अनंत सिंह और ललन सिंह की मुलाकात, सब अपने हिसाब से निकाल रहे हैं इसका सियासी मायने

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें