बिहार विधानसभा में ‘बाप’ टिप्पणी पर बवाल, स्पीकर ने डिप्टी सीएम तक को लगाई फटकार

बिहार विधानसभा में ‘बाप’ टिप्पणी पर बवाल, स्पीकर ने डिप्टी सीएम तक को लगाई फटकार

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, July 23, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

Bihar Assembly remark controversy: 'बाप' टिप्पणी को लेकर मचा सियासी घमासान, स्पीकर ने डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं को लगाई फटकार, सदन में गरमाया माहौल.
Bihar Assembly remark controversy: 'बाप' टिप्पणी को लेकर मचा सियासी घमासान, स्पीकर ने डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं को लगाई फटकार, सदन में गरमाया माहौल.

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र तीसरे दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के भाषण के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. माहौल उस समय और गरमा गया जब राजद (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र की एक विवादित टिप्पणी ने सदन में बवाल खड़ा कर दिया.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

Bihar Assembly Remark Controversy: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें घेरते हुए कहा,“बीस साल पहले बिहार में क्या था, तुम्हारे माता-पिता को भी मौका मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. तुम तब बच्चे थे, तुम्हें कुछ मालूम नहीं है. अब हमें मौका मिला है तो हम बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं.”

‘बाप’ टिप्पणी से भड़का सत्ता पक्ष

  • सीएम (CM Nitish Kumar) की टिप्पणी के बाद जब तेजस्वी को फिर से बोलने का मौका मिला, तो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब ये क्या बोलेंगे?”
  • इस पर पलटवार करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा, “क्या ये किसी के बाप की जगह है?”
  • इस विवादित टिप्पणी से सत्ता पक्ष तमतमा उठा. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह क्या बोलेगा? यह तो हजारों लोगों का हत्यारा है.”

स्पीकर का हस्तक्षेप, भाई वीरेंद्र से माफी की मांग

सदन में बढ़ते तनाव के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (Nand Kishor Yadav) ने स्थिति संभालने की कोशिश की. उन्होंने भाई वीरेंद्र को फटकारते हुए माफी मांगने को कहा और स्पष्ट किया कि जब तक माफी नहीं दी जाएगी, तब तक तेजस्वी यादव को बोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

डिप्टी सीएम को भी फटकार

सत्ता पक्ष की ओर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री जीवेश मिश्रा, कृष्णंदन पासवान और प्रेम कुमार समेत कई मंत्रियों ने विरोध जारी रखा। इस पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा, “सदन आप चलाएंगे या हम?” उन्होंने डिप्टी सीएम को भी फटकारते हुए कहा, “आप बैठिए, निर्णय करने का काम सदन का है.”

कार्यवाही स्थगित, राजनीतिक तापमान चढ़ा

लगातार हंगामे और अव्यवस्था को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. यह घटना न सिर्फ सदन की गरिमा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि राज्य की राजनीति में नई गरमाहट भी लेकर आई है. आने वाले दिनों में इसका सियासी असर और गहराने की संभावना है.

सियासी हंगामे के बीच तेजप्रताप और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की मुलाकात ने खींचा ध्यान

सदन के भीतर जहां तेज आरोप-प्रत्यारोप, कड़ी बहस और गरम माहौल छाया रहा, वहीं सत्र समाप्त होने के बाद एक सौहार्दपूर्ण क्षण ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद, राजद विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के बीच हुई एक अनपेक्षित मुलाकात चर्चा का विषय बन गई. तेजप्रताप ने विधानसभा के गेट पर विजय सिन्हा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया. इसके उत्तर में डिप्टी सीएम ने न केवल मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकार किया, बल्कि तेजप्रताप की पीठ भी थपथपाई.

यह दृश्य खास इसलिए भी रहा, क्योंकि पूरे दिन सदन के भीतर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और कड़वाहट देखने को मिली थी. ऐसे में यह आपसी सम्मान और विनम्रता का पल सियासी गर्मी के बीच एक ताज़गी भरा संदेश दे गया. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा शुरू हो गई है. कुछ इसे राजनीति में व्यक्तिगत रिश्तों की गरिमा का प्रतीक बता रहे हैं, तो कुछ इसे आने वाले समय में संभावित संवाद की शुरुआत मान रहे हैं.

बहरहाल, विधानसभा के तनावपूर्ण दिन में यह नरम और सकारात्मक क्षण न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बल्कि जनता के बीच यह संदेश भी दे रहा है कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :- SIR पर थम नहीं रही सियासी बयानबाजी, चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें