Assembly Election News
Bihar Election 2025 Date: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे रिजल्ट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, October 6, 2025
Last Updated On: Monday, October 6, 2025
Bihar election 2025 date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल घोषित हो गया है. इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें ईवीएम पर रंगीन तस्वीरें, वेबकास्टिंग, और मतदान केंद्रों पर मोबाइल अनुमति जैसी सुविधाएँ शामिल हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, October 6, 2025
Bihar Election 2025 Date Announced: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. गौरतलब है 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. पिछली बार 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बातें
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इस बार के चुनाव में कुल 17 नए प्रयोग किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है और अब हर बूथ पर औसतन 818 मतदाता होंगे.
सीईसी ने बताया कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने बिहार का दो दिन का दौरा किया और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, साथ ही डीएम, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की.
मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग की सुविधा
चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. मतदाता जब वोट डालने जाएंगे, तो उन्हें ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी रंगीन तस्वीरें दिखाई जाएंगी. मतदाता पर्ची पर भी बड़े अक्षरों में नाम लिखा होगा, ताकि लोगों को अपने बूथ को पहचानने में आसानी हो. इस बार पहली बार यह सुविधा शुरू की जा रही है कि मतदाता अपने मोबाइल फोन को मतदान केंद्र के बाहरी क्षेत्र में ले जा सकते हैं.
बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला
बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, लेकिन इस बार एक नया मोड़ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी लेकर आई है, जो खुद को बिहार की राजनीति में एक वैकल्पिक ताकत के रूप में पेश कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं. उस समय राजद 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी थी. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी के समय तीन चरणों में हुए थे, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें :- Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 21 लाख महिलाओं के खाते में आए 10-10 हजार रुपये, जानें लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें