Bihar Election 2025: NDA के सभी दलों में बनी सहमति, चिराग पासवान ने दिए संकेत

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, October 10, 2025

Last Updated On: Friday, October 10, 2025

Bihar Election 2025: NDA के सभी दलों में बनी सहमति, चिराग पासवान ने अपने संकेत देकर आगामी चुनाव के लिए तैयारियों की शुरुआत की.
Bihar Election 2025: NDA के सभी दलों में बनी सहमति, चिराग पासवान ने अपने संकेत देकर आगामी चुनाव के लिए तैयारियों की शुरुआत की.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), एचएएम और आरएलएसपी के बीच सीटों का समझौता लगभग तय हो चुका है. चिराग पासवान ने संकेत दिए हैं कि बातचीत बेहद सकारात्मक रही है और जल्द ही पहली उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, October 10, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की प्रक्रिया अब पूरी तरह से तेज हो चुकी है. पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होते ही राजनीतिक हलचलें भी अपने चरम पर पहुंच गई हैं. इस बीच एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर महीनों से चल रही बातचीत आखिरकार निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), एचएएम और आरएलएसपी के बीच सहमति बनने की खबरों के बाद एनडीए में एकजुटता का संदेश दिया गया है.

वहीं, चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद स्पष्ट किया कि उनकी बीजेपी के साथ बातचीत बेहद सकारात्मक रही है और गठबंधन की दिशा तय हो चुकी है. उम्मीद है कि 13 अक्टूबर को एनडीए की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी, जिससे बिहार चुनावी मैदान में एक नई राजनीतिक हलचल पैदा होगी.

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 22-26 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि उन्होंने 35-40 सीटें मांगी थीं. जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 7-8 सीटें ऑफर हुई हैं, जबकि उन्होंने 15 सीटें मांगी थीं. एनडीए की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची 13 अक्टूबर को जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

सीट बंटवारे पर था मतभेद, अब दिख रही है सहमति

बीजेपी और चिराग पासवान के बीच सीट बंटवारे को लेकर पहले कुछ असहमति थी. इसे दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान ने कई दौर की बैठकें कीं. अब चिराग पासवान के हालिया बयान से संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में सीटों को लेकर जल्द ही औपचारिक ऐलान हो सकता है. इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी और चुनावी रणनीति साफ़ तौर पर सामने आ जाएगी. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. राज्य की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरा चरण 11 नवंबर को शेष 122 सीटों पर होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

पिछले चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 122 सीटों की आवश्यकता होती है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली थी. तत्कालीन एनडीए गठबंधन में जेडीयू ने 115, बीजेपी ने 110, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अलग होकर 134 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे सिर्फ 19 सीटों पर ही सफलता मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें :- Bihar Election 2025 District Wise Voting Dates: आपके जिले में कब होगी वोटिंग? देखें पूरी विधानसभा सीटों की लिस्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें