Assembly Election News
Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 21 लाख महिलाओं के खाते में आए 10-10 हजार रुपये, जानें लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, October 6, 2025
Last Updated On: Monday, October 6, 2025
Mukhyamantri mahila rojgar yojana 2025 bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. Mukhyamantri mahila rojgar yojana के तहत 21 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है. हालांकि कई महिलाओं के खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं. जानिए list me apna nam kaise check kare (How to check payment status)
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Monday, October 6, 2025
Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 21 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता की किस्त जारी की है. सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. लेकिन कई लाभार्थियों के खाते में राशि न पहुंचने से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पैसे अटके क्यों हैं और उन्हें कैसे मिलेंगे. इस लेख में जानिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना क्या है, कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम, इसका लाभ कैसे मिलेगा, और यदि आपके खाते में अभी तक पैसे नहीं आए हैं तो क्या करें.
खाते में पैसे नहीं आए तो क्या करें?
अगर महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाले 10,000 रुपये अभी तक आपके बैंक खाते में नहीं आए हैं, तो सबसे पहले अपने बैंक विवरण की जांच करें. कई बार आधार नंबर, मोबाइल नंबर या खाता संख्या में गलती की वजह से भुगतान रुक जाता है. ऐसे में पहले अपने बैंक शाखा से संपर्क करें और स्थिति स्पष्ट करें. अगर बैंक से भी समाधान नहीं मिलता है, तो नजदीकी प्रखंड कार्यालय या महिला रोजगार योजना कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करें. सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है, जहां से आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत 21 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से ₹2,100 करोड़ की राशि का अन्तरण ।
दिनांक: 06 अक्टूबर, 2025
समय: 10:00 बजे पूर्वाह्न
स्थान: संकल्प, । अणे मार्ग, पटना… pic.twitter.com/xTucNZiLxW— IPRD Bihar (@IPRDBihar) October 5, 2025
लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें (How to check payment status)
अगर आपने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन कर दिया है और आपके सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं, तो आपको अब किसी अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से लाभार्थियों के खातों में राशि भेजी जा रही है. आज योजना की तीसरी किस्त जारी की गई है, जिसके तहत करीब 21 लाख महिलाओं को पैसा ट्रांसफर किया गया है. जिन महिलाओं के खाते में आज राशि भेजी गई है, उन्हें इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.
महिलाओं को इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो किसी स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी हैं. अगर कोई महिला अभी तक ऐसे समूह का हिस्सा नहीं बनी है, तो उसे पहले किसी समूह से जुड़ना होगा.
इसके साथ ही लाभ पाने के लिए महिला का नाम बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार की सूची में होना चाहिए. जिनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए जरूरी है कि आवेदन से पहले इन दोनों शर्तों को पूरा किया जाए. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि योजना की किस्त हर शुक्रवार महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी. इसलिए अपने बैंक खाते और संबंधित दस्तावेज़ अपडेट रखें ताकि भुगतान में कोई रुकावट न हो.
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना?
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है. यह योजना जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इसके तहत हर पात्र महिला को व्यवसाय शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता दी जाती है. आगे चलकर अगर महिला अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाती है, तो उसे 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर को की गई थी. लॉन्चिंग के दौरान 75 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की गई थी. अब तक इस योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें :- Bihar Election 2025: बिहार में बीजेपी का सुझाव अभियान, QR कोड स्कैन कर दे सकते है सुझाव