पीएम मोदी का भावुक संबोधन, मां पर की गई टिप्पणी को बताया देश की बेटियों का अपमान

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, September 2, 2025

Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025

PM Modi Emotional Speech 2025, मां पर टिप्पणी और बेटियों के सम्मान पर बयान.
PM Modi Emotional Speech 2025, मां पर टिप्पणी और बेटियों के सम्मान पर बयान.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (Bihar State Jeevika Nidhi Credit Cooperative Union Limited) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो न केवल उनकी मां का, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों-बेटियों का अपमान है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Tuesday, September 2, 2025

PM Modi Emotional Speech 2025: प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा से संस्कृति और मूल्यों का ध्वजवाहक रहा है, लेकिन विपक्ष ने राजनीति की मर्यादा तोड़कर महिलाओं का अपमान किया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने बिहार की महिलाओं के आत्मनिर्भरता प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका समूहों के माध्यम से राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यह केवल उनकी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों-बेटियों का अपमान है.

राजनीति से जिनका कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें अपमानित किया

बिहार में जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. मेरी मां को गालियां दी गईं. यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की मां-बहन-बेटियों का अपमान है. मेरी मां ने मुझे देशसेवा के लिए आशीर्वाद देकर अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था. कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके वे हमें छोड़कर चली गईं. राजनीति से जिनका कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें अपमानित किया गया.
एक गरीब मां की तपस्या, उसका संघर्ष, उसकी शिक्षा और संस्कार, यही बेटे को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए शाही खानदान के लोग गरीब मां की पीड़ा नहीं समझ सकते.

कांग्रेस-आरजेडी पर सीधा हमला

मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) पर जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नामदारों को यह कभी बर्दाश्त नहीं होता कि कोई गरीब मां का बेटा देश का प्रधानसेवक बने. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उनके साथी सोचते हैं कि सत्ता उनके खानदान की विरासत है। कामदारों को गालियां देना इनकी आदत बन गई है.”

महिलाओं पर अपमानजनक सोच का आरोप

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग मां को गाली दे सकते हैं, वही बहनों-बेटियों को कमजोर समझते हैं. मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, यही मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है. जब-जब ऐसी मानसिकता को सत्ता मिली है, तब-तब महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ी है.

बिहार की संस्कृति का जिक्र

  • मोदी ने कहा कि बिहार की संस्कृति में मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है. बिहारी लोग हमेशा कहते हैं – ‘माई के स्थान देवता-पीतर से ऊपर होला.’ इसलिए, यहां की माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है.
  • पीएम मोदी के इस भावुक संबोधन से सभा में मौजूद बड़ी संख्या में महिलाएं भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा कि वे बिहार की माताओं-बहनों से शक्ति लेकर इस अपमान को झेलेंगे और देश की सेवा में और अधिक मेहनत करेंगे.

भावुक हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

  • प्रधानमंत्री मोदी के भावुक वक्तव्य ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaisawal) को भी भावुक कर दिया. कार्यक्रम के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा,- “आज प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को 20 लाख मां, बहन, बेटी सुन रही थी. उन्होंने बताया कि मां, बहन, बेटी मनुष्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं. कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी को गंदी गाली दी गई. इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। बिहार की धरती शर्मसार हो रही है. इसलिए मेरी आंखें नम हो गईं.”
  • जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा मातृशक्ति को सम्मान दिया है और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है. ऐसे में उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न केवल असहनीय है बल्कि बिहार की संस्कृति और परंपरा के भी खिलाफ है. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी के भाषण और जायसवाल की भावुक प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच मजबूती से उठाएगी.

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में कांग्रेस-RJD पर निशाना, बोले- मां को गाली हर महिला का अपमान



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें