कांग्रेस पर अमित शाह का तीखा वार, NDA नेताओं का भी मिला समर्थन
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, August 29, 2025
Last Updated On: Friday, August 29, 2025
मिथिलांचल की एक रैली में कांग्रेस नेता ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narandra Modi) की स्वर्गवासी मां को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. उसके बाद बिहार की राजनीति में बयानों और निंदा का दौर शुरु हो गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम नेताओं को अधिकतर जनता कोस रही है. बिहार के इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सियासी हमला किया और इसे ही कांग्रेसी सोच बताया है. इसके साथ ही एनडीए (NDA) के अन्य दलों ने भी इसकी निंदा की है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Friday, August 29, 2025
Amit Shah Congress Attack: कांग्रेस (Congress) नेता द्वारा प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) की स्वर्गवासी मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस बयान को लेकर न सिर्फ़ आम जनता नाराज़ है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. गुवाहाटी की एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बिहार में चल रही ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ में मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कहे गए अपशब्द, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा शुरू की गई निम्न स्तर की नकारात्मक राजनीति का प्रतीक है.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जताई नाराज़गी
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “अमर्यादित भाषा हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी स्वीकार्य नहीं है तो सार्वजनिक जीवन में कैसे स्वीकार्य हो सकती है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोकलाज का सिद्धांत जिसके सहारे लोकतंत्र चलता है उसे ये नुकसान पहुंचाने वाला है.”
मां और प्रधानमंत्री के अपमान का बदला लेने की दी चेतावनी
बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नबीन (Nitin Navin) ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं. आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा. आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा. ”
शालीनता की सीमा पार करते हैं तो यह गलत है
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा, “शालीन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आप बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, जितना चाहें निंदा करें, लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. चाहे वह किसी के बारे में भी हो. प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं तो यह सही नहीं है.”
ओवैसी ने आगे कहा कि इस तरह की भाषा बहस का स्तर गिरा देती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष को अपनी बात मजबूती से रखनी चाहिए, लेकिन मर्यादा और शिष्टाचार का पालन भी जरूरी है. अगर कोई और ऐसा कर रहा है तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है. हमारी बहस सभ्य और मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए, न कि अश्लील भाषा पर.
राहुल गांधी की पार्टी ने किया मातृत्व का अपमानः डॉ. विभय कुमार झा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा लोजपा (रामविलास) एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि परिश्रम करके अपने बच्चों को संस्कारित करने वाली एक माँ का अपमान कर राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने सभी सीमाएँ लाँघ दी हैं. मिथिला संस्कारों की भूमि रही है, ऐसे में ऐसी नीचता को लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिथिला प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पूरे देश को उनके नेतृत्व में नई उंचाई मिली है. एक सवाल के जवाब में लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि राजनीति में इससे बड़ा पतन और क्या हो सकता है? मातृत्व का अपमान न केवल महिलाओं का, बल्कि पूरे समाज के संस्कार और मूल्यों का अपमान है. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस कृत्य के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी और चुनाव में इसका जवाब ज़रूर देगी. युवा लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ को सर्वोच्च स्थान दिया गया है, लेकिन कांग्रेस की सोच इसी का अपमान करती है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ऐसी राजनीति को हमेशा के लिए नकार दें.
ये भी पढ़ें:- वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताई कड़ी आपत्ति