राहुल गांधी यात्रा पर अभद्र टिप्पणी से पटना में BJP-Congress कार्यकर्ताओं की झड़प

Authored By: सतीश झा

Published On: Friday, August 29, 2025

Last Updated On: Friday, August 29, 2025

Rahul Gandhi Yatra Patna Clash में पटना में BJP-Congress कार्यकर्ताओं की भिड़ंत.
Rahul Gandhi Yatra Patna Clash में पटना में BJP-Congress कार्यकर्ताओं की भिड़ंत.

चुनावी राज्य बिहार में सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. इसी को लेकर पटना में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे पर झंडों से हमला करते और पथराव करते दिखाई दिए.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Friday, August 29, 2025

Rahul Gandhi Yatra Patna Clash: BJP और Congress कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान पत्थरबाजी हुई है और मामले की विस्तृत पूछताछ की जाएगी. DSP ने कहा, “यदि किसी संपत्ति की हानि हुई है तो उसके लिए थाने में आवेदन जरूर दिया जाएगा और उस संबंध में जांच भी की जाएगी. हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली, हमने तुरंत कार्रवाई की और आसपास के थानों को सूचना देकर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.” उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय थाने से भी बात की जाएगी कि उन्हें प्रदर्शन की जानकारी कब मिली थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हालात पर नियंत्रण बनाए हुए है.

जितना मारना-तोड़ना है मारो-तोड़ो

झड़प के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा— “सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते. जितना मारना-तोड़ना है मारो-तोड़ो, लेकिन हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे. सत्यमेव जयते.”

इस बीच, दरभंगा पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के खिलाफ अपशब्द कहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “बस यही काम रह गया है इनके पास. सरकार में रहकर भी इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी लड़ाई मतदाताओं के अधिकारों के लिए है. हम कभी नहीं मानेंगे कि गुजरात से लाकर मतदाताओं का पंजीकरण हो और बिहार के मतदाताओं के नाम काटे जाएं. चुनाव आयोग और सरकार पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं.”

मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

राज्य सरकार के मंत्री संजय सरावगी (Sanjay Saravagi) ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष राज्य को फिर से 2005 वाले दौर में ले जाना चाहता है. संजय सरावगी ने कहा, “ये कांग्रेस की गुंडागर्दी है. हम लोग तो शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे. लेकिन ये लोग 2005 का जो गुंडागर्दी वाला बिहार था, आज उसी बिहार को लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि NDA ने बिहार को विकास और शांति की राह पर आगे बढ़ाया है और विपक्ष राज्य को हिंसा और अराजकता की ओर धकेलना चाहता है. मंत्री ने साफ कहा किये NDA का बिहार है, यहां किसी भी हाल में गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलने दी जाएगी.”

झड़प के दौरान पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन (Nitin Navin) ने कहा, “बिहार का हर बेटा एक माँ के अपमान का करारा जवाब कांग्रेस को देगा. हम इसका बदला जरूर लेंगे.”

झड़प पर बोले सचिन पायलट, कहा – “यह हिंसा कांग्रेस की यात्रा के समर्थन से डरी भाजपा की प्रतिक्रिया है”

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की अगुवाई में निकाली जा रही ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ से जनता को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से भाजपा की बौखलाहट बताया. सचिन पायलट ने कहा, “यह हिंसा इसी यात्रा का जवाब है. लाखों लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल हो रहे हैं. यह वोट की लड़ाई है, मतदाताओं के अधिकारों की लड़ाई है. भाजपा इस समर्थन से डरी हुई है, इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है.”
  • उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और गठबंधन के नेता लोकतांत्रिक तरीके से जनता के अधिकारों की रक्षा कर रहे हैं, जबकि भाजपा इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पायलट ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ और सरकार से मांग करता हूँ कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.”

सदाकत आश्रम में घुसने पर भाजपा पर बरसे

सदाकत आश्रम (कांग्रेस कार्यालय) में BJP कार्यकर्ताओं के घुसने की घटना पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक असहमति को इस तरह की हरकतों के जरिए दबाने का प्रयास बेहद निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है.
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा सुनिश्चित की जाए.

गलत कर रहे हैं नीतीश कुमार

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता आशुतोष ने सरकार पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया कि यह सब सत्ता की मिलीभगत से हुआ. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार गलत कर रहे हैं. कांग्रेस करारा जवाब देगी.”

ये भी पढ़ें:- वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में विपक्षी नेताओं का हाई जोश, जमीन पर क्या हैं हालात



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें