अनुपम खेर ने लोगों से की ‘द बंगाल फाइल्स’ देखने की अपील, फिल्म को बताया महत्वपूर्ण

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 5, 2025

Updated On: Friday, September 5, 2025

Anupam Kher The Bengal Files – अनुपम खेर ने फिल्म को बताया महत्वपूर्ण और दर्शकों से अपील की.

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज हो चुकी है. अभिनेता अनुपम खेर ने इसे हमारे समय की महत्वपूर्ण फिल्म बताते हुए दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है. फिल्म 16 अगस्त 1946 के ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Friday, September 5, 2025

Anupam Kher The Bengal Files: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही राजनीतिक विवाद, ट्रेलर पर रोक और थिएटर मालिकों पर दबाव जैसी घटनाएं सामने आईं. अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म को “हमारे समय की एक महत्वपूर्ण कृति” बताते हुए दर्शकों से इसे देखने की अपील की. 

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. यह फिल्म 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का अंतिम हिस्सा है.

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की अपील

अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं देते हुए दर्शकों से सोशल मीडिया पर खास अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल और ‘द बंगाल फाइल्स’ की पूरी टीम को रिलीज पर ढेर सारी शुभकामनाएं. यह हमारे समय की बेहद अहम फिल्म है. आप सभी जरूर थिएटर में जाकर इसे देखें.”

फिल्म के ट्रेलर पर रोक और बहस

कोलकाता में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च होना था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. इस फैसले को लेकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और पुलिस के बीच बहस भी हुई थी.

रिलीज से पहले निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपील की थी कि पश्चिम बंगाल में फिल्म को शांति और सुरक्षा के माहौल में प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाए.

सच्चाई की आवाज है फिल्म

पल्लवी जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि ‘द बंगाल फाइल्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह इतिहास के उस काले दौर को सामने लाती है जिसमें हिंदुओं का नरसंहार हुआ था और भारत के बंटवारे के समय इंसानियत ने गहरी चोट खाई थी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच्चाई की आवाज है, जिसे दबाया नहीं जाना चाहिए.

उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पहले ही इस फिल्म का विरोध कर चुकी हैं. इसके बाद राजनीतिक दबाव लगातार बढ़ा है. ट्रेलर पर रोक, कई FIR दर्ज होना और थिएटर मालिकों को मिल रही धमकियों के कारण फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर आशंका बनी हुई है.

फाइल्स ट्रिलॉजी का आखिरी हिस्सा

‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का तीसरा और आखिरी अध्याय है. इससे पहले वह ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- Trinetra Ganesh Mandir: त्रिनेत्र गणेशजी से भक्तगण सभी कामना पूर्ण करने की देते हैं अर्जी



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण