पहला अवॉर्ड जीतते ही छा गए आर्यन खान, मंच पर दिखी शाहरुख खान की झलक
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, December 20, 2025
Updated On: Saturday, December 20, 2025
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड लेते समय आर्यन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजेदार स्पीच दी. उनकी बातें सुनकर लोगों को शाहरुख खान की याद आ गई.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, December 20, 2025
Aryan Khan First Award: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए साल 2025 खास रहा है. इसी साल उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से डायरेक्टर के तौर पर अपना पहला कदम रखा. इस सीरीज को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और आर्यन की जमकर तारीफ हुई. अब आर्यन को इसी डेब्यू के लिए बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला है. अवॉर्ड लेते समय आर्यन की स्पीच ने सबका ध्यान खींच लिया. उनके बोलने का अंदाज, आत्मविश्वास और सादगी देखकर लोगों को शाहरुख खान की याद आ गई. सोशल मीडिया पर भी लोग कहने लगे कि आर्यन में अपने पिता की झलक साफ नजर आती है.
आर्यन खान की दिल छू लेने वाली स्पीच
आर्यन खान जैसे ही मंच पर पहुंचे और अपना पहला अवॉर्ड लिया, उनकी बातों ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने सबसे पहले सभी को गुड इवनिंग कहा और अपनी वेब सीरीज की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद किया. आर्यन ने कहा कि उन्होंने एक नए डायरेक्टर पर भरोसा किया और पूरे मन से उनके साथ काम किया. आर्यन ने यह भी कहा कि यह उनके करियर का पहला अवॉर्ड है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी ऐसे मौके मिलेंगे. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें भी अपने पिता शाहरुख खान की तरह अवॉर्ड जीतना पसंद है. उनकी सादगी और आत्मविश्वास ने ऑडियंस को काफी प्रभावित किया.
आर्यन खान ने किसे समर्पित किया अपना पहला अवॉर्ड?
आर्यन खान ने अपने पहले अवॉर्ड को बेहद खास तरीके से डेडिकेट किया. उन्होंने कहा कि वह यह अवॉर्ड अपने पिता शाहरुख खान को नहीं, बल्कि अपनी मां गौरी खान को समर्पित करते हैं. आर्यन ने हंसी-मजाक के अंदाज में बताया कि उनकी मां हमेशा उन्हें समय पर सोने, किसी का मजाक न उड़ाने और गाली-गलौज से दूर रहने की सलाह देती हैं. आर्यन ने कहा कि आज उन्हीं बातों से जुड़ा काम करने के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला है. उन्होंने अपनी मां को दुनिया की सबसे खुश महिला बनाने के लिए धन्यवाद कहा और यह भी जोड़ा कि आज घर जाकर शायद उन्हें कम डांट पड़ेगी.
आर्यन की स्पीच में क्यों दिखी शाहरुख की झलक?
आर्यन खान की अवॉर्ड स्पीच इतनी मजेदार थी कि लोगों को शाहरुख खान की याद आ गई. दरअसल, शाहरुख खान अपने फनी और दिलचस्प भाषणों के लिए जाने जाते हैं. चाहे IIFA हो या फिल्मफेयर, वह हमेशा अपने ह्यूमर से लोगों को खूब हंसाते हैं. आर्यन ने भी अपने पहले अवॉर्ड की स्पीच को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया, जिससे ऑडियंस खूब एंटरटेन हुई. उनकी बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. लोगों ने कहा कि आर्यन का सेंस ऑफ ह्यूमर और बोलने का अंदाज बिल्कुल उनके पिता शाहरुख खान जैसा है, यही वजह है कि सबको SRK की याद आ गई.
यह भी पढ़ें :- 41 की उम्र में फिर गूंजी किलकारी! लाफ्टर क्वीन भारती सिंह दूसरी बार बनीं मम्मी, बेटे को दिया जन्म
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














