Entertainment News
शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानू की राहें हुईं जुदा, वकील ने दी तलाक की जानकारी
शादी के 29 साल बाद एआर रहमान और सायरा बानू की राहें हुईं जुदा, वकील ने दी तलाक की जानकारी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, November 21, 2024
Updated On: Thursday, November 21, 2024
भारत के सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानू से अलग होने की घोषणा की है। दोनों की वकील वंदना शाह ने एक बयान जारी कर बताया है कि इमोशनल स्ट्रेन की वजह से वे तलाक ले रहे हैं।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, November 21, 2024
एआर रहमान और सायरा (AR Rahman and Saira) की शादी वर्ष 1995 में हुई थी। कहते हैं कि एआर रहमान को पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी करने का निर्णय लिया। जल्द ही ये दोनों शादी की 30वीं सालगिरह भी मनाते। लेकिन उससे पहले ही एआर रहमान और पत्नी सायरा की राहें जुदा होने की खबर आ गई। सायरा एवं अल्लाहक्का रहमान (एआर रहमान) ओर से उनकी वकील ने बयान जारी कर बताया है कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है। बयान में कहा गया है, ‘शादी के कई सालों के बाद सायरा ने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उन्होंने रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव (इमोशनल स्ट्रेन) के बाद लिया है। एक-दूसरे के प्रति प्रेम होने के बावजूद रिश्ते में तनाव और समस्याएं थीं।‘ सायरा ने कहा है कि इन परेशानियों को कोई दूर नहीं कर सकता। उन्होंने सभी से इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान समझदारी दिखाने और उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है। क्योंकि, वह इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं।
परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की
57 वर्षीय एआर रहमान ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘हमें उम्मीद थी कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे। लेकिन लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं। भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों का हमारी निजता का सम्मान रखने के लिए शुक्रिया।‘ तलाक की घोषणा के बाद रहमान के 21 वर्षीय बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। अमीन खुद भी एक सिंगर एवं कंपोजर हैं। दंपति के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन। तीनों ही संगीत की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। इनकी दोनों बेटियां सिंगर हैं और उन्होंने भी इस मुश्किल घड़ी में परिवार की निजता का ध्यान रखने का आग्रह किया है।
रहमान के ट्रूप की एक और सदस्य अपने पार्टनर से हुईं अलग
दूसरी ओर, खबर ये भी है कि एआर रहमान के म्यूजिकल ट्रूप की सदस्य बैसिस्ट, मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया पर अपने पति मार्क से अलग होने का ऐलान किया है। मार्क एक सैक्सोफोनिस्ट हैं और साथ में ही काम करते हैं। इस जोड़ी ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘बड़े भारी दिल से बताना पड़ रहा है कि मैं और मार्क आपसी सहमति से अलग हो चुके हैं। हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हमारे कुछ प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिन्हें साथ में पूरा करेंगे। लेकिन हम दोनों ने फैसला किया है कि हम जिन्दगी में अलग चीजें करना चाहते हैं, इसलिए आपसी सहमति से अलग होना सही रहेगा। प्रशंसकों से अपील है कि वे हमारी निजता का ध्यान रखें और कोई अनावश्यक जजमेंट न दें। आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेगी।‘
मोहिनी ने 11 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
मोहिनी डे एक म्यूजिकल प्रोडिगी के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने 11 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। जैज के मास्टर लुइस बैंक ने उन्हें मेंटर किया है। संगीत जगत में उनकी एक पहचान है। मोहिनी ने एआर रहमान के अलावा जाकिर हुसैन, शिवमणि, स्टीव, मार्को जैसे कई सुप्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया है। इसे संयोग ही कहेंगे कि एआर रहमान और मोहिनी के अपने-अपने लाइफ पार्टनर्स से अलग होने की घोषणा एक ही दिन हुई। इस बीच, एआर रहमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। नेटिजंस का कहना है कि ऐसी खबरों को भी हैशटैग के साथ साझा करना कहीं से उचित नहीं है। ऑस्कर एवं ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके एआर रहमान ने संगीत की दुनिया में करीब 32 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया था।
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)