Entertainment News
कंगना की ‘इमरजेंसी’ का इंतजार हुआ खत्म, 2025 जनवरी में होगी रिलीज
कंगना की ‘इमरजेंसी’ का इंतजार हुआ खत्म, 2025 जनवरी में होगी रिलीज
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Monday, November 18, 2024
Updated On: Tuesday, November 19, 2024
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तारीखों को लेकर काफी समय से असमंजस चल रहा था। उसमें बार-बार बदलाव किए जा रहे थे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड से रिलीज की हरी झंडी मिलने के पश्चात् फिल्म नए साल में 17 जनवरी को हर जगह रिलीज होगी।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Tuesday, November 19, 2024
कंगना (Kangana)अब एक्टर के साथ-साथ सांसद भी बन चुकी है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को उनकी एक्टिंग में वापसी के रूप में देखा जा रहा था। इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका था। कलाकारों ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया था। सभी को उम्मीद थी कि फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी, जो हो नहीं सका। इससे पहले यह बीते वर्ष अक्टूबर में बड़े पर्दे पर आने वाली थी, लेकिन तारीख बदलकर 24 नवंबर, 2023 कर दी गई। फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो सकी। बाद में 14 जून 2024 को फिल्म के रिलीज की घोषणा की गई। अब नए साल में ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच होगी। कंगना ने ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए अपने प्रशंसकों एवं समर्थकों को धन्यवाद दिया है।
खुद संभाली है फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी
फिल्म ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल थ्रिलर एवं बायोपिक है, जिसमें भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 के बीच लगाए आपातकाल के दौर को दिखाया गया है। मणिकर्निका फिल्म्स के बैनर चले बनी इस फिल्म की निर्माता रेणू पिट्टी एवं कंगना रनौत हैं। उन्होंने खुद ही इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यहां तक कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी खुद संभाली है। फिल्म के अन्य कलाकारों में श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी शामिल हैं। श्रेयस ने जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभायी है, वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में होंगे। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है।
सेंसर बोर्ड ने कई दृश्यों-संवाद में किए बदलाव
सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ फिल्म की रिलीज की स्वीकृति दी है। बोर्ड ने इसमें करीब 13 एडिट्स और कुछ अन्य बदलाव किए हैं। फिल्म के कुछ हिंसक दृश्यों को बिल्कुल हटा दिया गया है। साथ ही जर्नैल सिंह भिंडरवाले को संत के रूप में संबोधित किए जाने वाले कथित संवाद को भी बदल दिया गया है। क्योंकि कुछ सिख संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी थी।
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)