यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक्टर रणवीर सिंह से लिया पंगा! उनकी फिल्म धुरंधर को बताया घटिया, जानें कारण

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, November 20, 2025

Updated On: Thursday, November 20, 2025

Ranveer Singh की फिल्म धुरंधर पर ध्रुव राठी का विवादित रिएक्शन, खराब बताने पर सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस और फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं.

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाका कर गया, लेकिन इसी बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इसे “घटिया” बताते हुए बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. उनकी टिप्पणी पर अभिनेता रणवीर शौरी ने करारा जवाब दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Thursday, November 20, 2025

एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. चार मिनट के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. कहीं लोग इसे रणवीर की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस बता रहे हैं तो कहीं पाकिस्तान एंगल और भारी-भरकम एक्शन ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. लेकिन इसी बीच एक विवाद भी खड़ा हो गया है, जिसने ट्रेलर की तमाम चर्चाओं को बीच में ही काट दिया.

दरअसल, मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने सार्वजनिक रूप से फिल्म के ट्रेलर को “घटिया” कह दिया और निर्देशक आदित्य धर पर पैसे के लिए “हिंसा का महिमामंडन” करने का आरोप लगाया. ध्रुव ने एक्स (Twitter) पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि ट्रेलर में दिखाई गयी हिंसा, सिर कलम करने जैसे सीन्स और लगातार खून-खराबा दर्शकों के दिमाग पर गलत असर डालते हैं. उनकी इस टिप्पणी ने कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर आग लगा दी. इस बीच, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ चर्चा और कॉन्ट्रोवर्सी के बीच लगातार ट्रेंड कर रही है.

ध्रुव राठी ने रणवीर की फिल्म पर उठाए सवाल

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों चर्चा में है. ट्रेलर आते ही लोग इसे लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि इस ट्रेलर ने उन्हें एनिमल तक भुला दी. ट्रेलर में मारधाड़, खून-खराबा और तगड़ा एक्शन भरपूर है. फिल्म के विलेन अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना की तारीफ भी खूब हो रही है. लेकिन इसी बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस ट्रेलर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने इसे घटिया बताया और सीधे निर्देशक आदित्य धर पर निशाना साधा.

ध्रुव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड में आदित्य धर ने “घटियापन की सारी हदें पार कर दी हैं.” उन्होंने कहा कि ट्रेलर में जितनी हिंसा, यातना और खून-खराबा दिखाया गया है, वह चौंकाने वाला है. ध्रुव का आरोप है कि कुछ सीन ISIS जैसे आतंकी संगठनों की क्रूरता की नकल करते नजर आते हैं, और इसे मनोरंजन के रूप में परोसा जा रहा है.

ध्रुव ने आगे लिखा कि यह सब बताता है कि पैसे की लालच इंसान को कितना नीचे गिरा सकती है. उनके अनुसार ऐसे ट्रेलर युवाओं के दिमाग को सुन्न कर देते हैं और हिंसा को सामान्य बनाते हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब देखने की बात है कि बोर्ड के लिए किसिंग सीन ज्यादा परेशानी है या फिर ऐसी बर्बर हिंसा.

रणवीर शौरी ने लिया ध्रुव राठी से पंगा

ध्रुव यहां भी नहीं रुके. उन्होंने कहा कि फिल्म में हर किरदार हिंसा को जैसे आम बात की तरह दिखा रहा है. लेकिन उनका यह बयान एक्टर रणवीर शौरी को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने तुरंत ध्रुव को जवाब दिया.

रणवीर शौरी ने लिखा- “दोस्त, आप ज्यादातर समय गलत ही होते हैं. लेकिन अच्छा है कि आपने इसी को अपना करियर बना लिया.” उनका ये बयान सीधा कटाक्ष माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी ध्रुव राठी की खूब आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने उनके पुराने वीडियो उठाकर सवाल किए. एक यूजर ने पूछा कि जब उन्हें हिंसा से दिक्कत है तो उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर पर तारीफ क्यों की थी? ध्रुव ने जवाब दिया कि वह उस वक्त नहीं समझ पाए थे कि ऐसी फिल्मों का समाज पर क्या असर हो सकता है. उन्होंने माना कि वासेपुर का समर्थन करना उनकी गलती थी.

विवाद बढ़ा, लेकिन ट्रेलर को मिल रही तारीफ

हालांकि ध्रुव राठी और रणवीर शौरी की बहस अभी थमी नहीं है, लेकिन इस विवाद का फिल्म पर कोई खास असर नहीं दिख रहा. धुरंधर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. लोग एक्शन, स्टारकास्ट और रणवीर की नई लुक को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिल्म को लेकर अब और भी चर्चा बढ़ने वाली है, क्योंकि विवाद एक तरफ और ट्रेलर की जबरदस्त प्रतिक्रिया दूसरी तरफ दोनों ही सुर्खियों में हैं.

यह भी पढ़ें :- कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला, जिन्होंने बिग बॉस के घर में ला दिया तूफान

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण