Elvish Yadav Wedding Girlfriend : यूट्यूबर एल्विश यादव कब और किससे करेंगे शादी, TV शो में कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
Elvish Yadav Wedding Girlfriend : यूट्यूबर एल्विश यादव कब और किससे करेंगे शादी, TV शो में कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 13, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Elvish Yadav Wedding Girlfriend : मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे. इसका संकेत लाफ्टर शेफ्स 2 शो में उन्होंने खुद दिया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 13, 2025
Elvish Yadav Wedding Girlfriend : देशभर में मशूहर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता (Winner of Bigg Boss OTT 2) एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है उनकी गर्लफ्रेंड और शादी! इन दोनों इश्यू पर वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे हैं. साल 2025 में एल्विश यादव एक से दो हो जाएंगे. उनके घर पर भी शादी की शहनाई बजेगी और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाएंगे. इसका संकेत उन्होंने खुद दिया है. एल्विश यादव इन दिनों रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 (Laughter Chefs- Unlimited Entertainment TV Show) में देखा जा रहा है. इस शो में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और शादी को लेकर बात की है.
बताया शादी में किसे बुलाएंगे?
रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें भारती सिंह यूट्यूबर एल्विश यादव से कह रही हैं कि एल्विश मैं 2025 में तुम्हारी गर्लफ्रेंड से मिलना है… प्लीज मिलवा दे. इस पर एल्विश जवाब में कहते हैं-‘ 2025 में शादी में बुलाऊंगा आपको,’ यूट्यूबर का यह जवाब सुनकर भारती सिंह भी सरप्राइज हो जाती हैं. इसका मतलब यह है कि एल्विश इसी साल शादी करने वाले हैं और वह अपनी शादी में मशहूर होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह को जरूर बुलाएंगे.
एल्विश ने शादी को लेकर दिया हिंट
रिएलिटी लाफ्टर शेफ्स 2 शो में रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा और अब्दू रोजिक के अलावा एल्विश यादव भी नजर आ रहे हैं. यह शो टीआरपी रेटिंग्स में भी टॉप पर रहता है. शो में सभी सेलेब्स दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. इस शो में एल्विश की जोड़ी अब्दू के साथ बनी हैं. दोनों शो में अच्छी पर्फोर्मेंस भी दे रहे हैं. इस शो के दौरान भारती सिंह के चर्चा छेड़ने पर एल्विश यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बात की. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है. इसका मतलब य़ह है कि 2025 के किसी महीने वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे.
कौन है एल्विश की गर्लफ्रेंड?
यहां पर बता दें कि एल्विश यादव अपनी लाइफ को बेहद बिंदास अंदाज में जीते हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को सीक्रेट ही रखते हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम तक नहीं बताया है और न ही उनसे मिलवाया है. एल्विश यादव ने गर्लफ्रेंड को लेकर कोई भी जानकारी और तस्वीर शेयर नहीं की है, लेकिन अब उन्होंने यह संकेत तो दे ही दिया है कि वह शादी करेंगे और अपनी गर्लफ्रेंड से.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।