Jaat Worldwide Collection: सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ऐसा ‘गदर’ 2001 की सबसे चर्चित फिल्म का टूट गया रिकॉर्ड!

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ऐसा ‘गदर’ 2001 की सबसे चर्चित फिल्म का टूट गया रिकॉर्ड!

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 22, 2025

Updated On: Tuesday, April 22, 2025

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ऐसा ‘गदर’ 2001 की सबसे चर्चित फिल्म का टूट गया रिकॉर्ड!

Jaat Worldwide Collection: सनी देओल की फिल्म 'JAAT' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह 'ग़दर : एक प्रेम कथा' को पछाड़ने से कुछ कदम की दूरी पर है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 22, 2025

Jaat Worldwide Collection: 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर फिल्म ‘JAAT’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. यह फिल्म देश के साथ विदेश में भी सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. इस बीच मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने 12वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह ‘ग़दर : एक प्रेम कथा’ को पछाड़ने से कुछ कदम की दूरी पर है. ‘जाट’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. विलेन के तौर पर रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा दिखाई दे रहे हैं. सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू की भी इसमें अहम भूमिका है.

100 करोड़ के पार हुई कमाई

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित फिल्म ‘जाट’ ने 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को करीब 1.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसे संतोषजनक कहा जा सकता है. इसके साथ ही करीब 100 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले 11वें दिन यानी रविवार तक तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 98.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को 12वें दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस के 1.64 करोड़ रुपये को मिलाने के बाद यह कलेक्शन ग्रॉस 100.34 करोड़ रुपये हो गया है.

दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी जाट

आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि ‘जाट’ अब भारत में सनी देओल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने के करीब पहुंच गई है. यह फिल्म ने इस मामले में सनी की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म ‘ग़दर : एक प्रेम कथा’ को पीछे छोड़ने से कुछ ही कदम दूर है. वर्ष 2001 में रिलीज हुई अनिल शर्मा निर्देशित ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ ने देश में लाइफटाइम 76.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘जाट’ का भारत में कलेक्शन लगभग 76.04 करोड़ रुपए पहुंच गया है. ऐसे में ‘गदर एक प्रेमकथा’ का रिकॉर्ड टूटना तय है.

यह भी पढ़ें: Fatima Sana : आमिर खान की कॉस्टार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल!

500 करोड़ से अधिक कमाए थे गदर 2 ने

यह अलग बात है कि सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म ‘ग़दर 2: द कथा कंटिन्यूज’ है, जो 2023 में रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में लाइफटाइम 525.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बता दें कि जाट को अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या स्टार फिल्म केसरी चैप्टर 2 से भी कड़ी चुनौती मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Kesari chapter 2 Movie Review : बड़े पर्दे पर ‘बेपर्दा’ हुए जलियांवाला बाग के गुनहगार, पढ़िये फिल्म का सबसे सटीक रिव्यू

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण