karan johar amitabh bachchan: करण जौहर ने क्यों कहा- ‘अमिताभ बच्चन भी आधे पंजाबी हैं’
karan johar amitabh bachchan: करण जौहर ने क्यों कहा- ‘अमिताभ बच्चन भी आधे पंजाबी हैं’
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, April 5, 2025
Updated On: Saturday, April 5, 2025
karan johar amitabh bachchan: मेकर्स के मुताबिक, 'अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड' फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को यानी वैसाखी के त्योहार के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, April 5, 2025
karan johar amitabh bachchan: अपनी मूवीज के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बीच उन्होंने ताजा बयान यह दिया है कि अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भी आधे पंजाबी हैं. यह कुछ हद तक सच भी है, क्योंकि पिता हरिवंश राय बच्चन मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे, जबकि उनकी मां तेजी बच्चन पंजाब से ताल्लुक रखती थीं. यह बात करण जौहर ने दिल्ली में कहीं, जब वह ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’ के प्रमोशन के दौरान अपनी बात रख रहे थे.
अनकही कहानियों की कहानी है अकाल
इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’ दरअसल, अनकही कहानियों की कहानी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023 में बॉलीवुड फिल्मों ने जो वापसी की, उसके तो सभी साक्षी बने. अब तो काफी सारी फिल्में न केवल बनने लगी हैं, बल्कि जोर—शोर से उनका प्रमोशन भी किया जाने लगा है.
एक्शन ड्रामा फिल्म है अकाल
बता दें कि ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’ का प्रमोशनल कार्यक्रम नई दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में आयोजित हुआ. इसमें अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (actor Gippy Grewal), निमृत खैरा (Nimrit Khaira), निकितिन धीर (Nikitin Dheer) और गुरप्रीत घुग्गी ( Gurpreet Ghuggi ) जैसे सितारे भी पहुंचे. गिप्पी ग्रेवाल का कहना है कि फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ (Akaal – The Unconquered) की कहानी का सवाल है, तो यह 1840 के दशक में सेट एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पंजाब के योद्धा एक विशोधी सेना के खिलाफ खुद का बचाव करते हैं. फिल्म के बारे में बात गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ ऐसी कहानियों के बारे में एक फिल्म है, जो अब तक अनकही रही हैं.
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे गिप्पी ग्रेवाल (actor Gippy Grewal) ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता है. जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है ‘अकाल’ का मतलब है कालातीत, यानी जिसे किसी भी काल में जीता नहीं जा सकता. बता दें कि फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ का निर्माण करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस) द्वारा किया गया है. फिल्म मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी.
फिल्म का निर्देशन और पटकथा गिप्पी ग्रेवाल की है
बता दें कि ‘अकाल’ में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड’ सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म का निर्देशन और पटकथा गिप्पी ग्रेवाल ने ही लिखी है.
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 trailer : सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, देखकर रो पड़ेंगे आप
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।