Nagarjuna की हिट फिल्म ‘शिवा’ फिर आएगी बड़े पर्दे पर, एक्टर ने की री-रिलीज की घोषणा

Authored By: Nikita Singh

Published On: Saturday, September 20, 2025

Updated On: Saturday, September 20, 2025

Nagarjuna Shiva Re Release हिट फिल्म शिवा बड़े पर्दे वापसी.

Nagarjuna ने अपनी हिट फिल्म 'शिवा' की री-रिलीज की घोषणा कर दी है. फैंस अब बड़े पर्दे पर इस क्लासिक फिल्म को फिर से देखने का मौका पाएंगे. यह री-रिलीज पुराने और नए दर्शकों दोनों के लिए उत्साह का कारण बन गई है.

Authored By: Nikita Singh

Updated On: Saturday, September 20, 2025

Nagarjuna Shiva Re Release: अभिनेता नागार्जुन ने अपनी 1989 की फिल्म ‘शिवा’ की पुनः रिलीज की तारीख की घोषणा की है. उन्होंने इसे लेकर भावुक नोट भी लिखा. राम गोपाल वर्मा निर्देशित यह फिल्म अब 4K और डॉल्बी एटमॉस में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म के फैंस के लिए यह खास मौका है.

अभिनेता नागार्जुन ने अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की 101वीं जयंती के अवसर पर अपनी 1989 की फिल्म ‘शिवा’ की पुनः रिलीज की तारीख की घोषणा की है. यह फिल्म राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित है और अब 4K रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 1989 में जब पहली बार रिलीज हुई थी, तब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी. पुनः रिलीज से फिल्म के फैंस को नई तकनीक में इसका अनुभव करने का मौका मिलेगा.

नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी

अभिनेता नागार्जुन की फिल्म ‘शिवा’ 36 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. नागार्जुन ने बयान में कहा कि उनके पिता हमेशा मानते थे कि सिनेमा में पीढ़ियों तक जीवित रहने की ताकत होती है और ‘शिवा’ ऐसी ही एक फिल्म थी. 14 नवंबर को फिल्म को 4K और डॉल्बी एटमॉस में बड़े पर्दे पर लाना उनके पिता के सपने को श्रद्धांजलि देने जैसा है, ताकि अगली पीढ़ी भी इन कहानियों का अनुभव कर सके.

नागार्जुन ने लिखा भावुक नोट

अभिनेता नागार्जुन ने अपने पिता एएनआर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘शिवा’ के पोस्टर को एक्स पर साझा किया. उन्होंने लिखा कि जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में तहलका मचाया था, वह अब फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. नागार्जुन ने बताया कि ‘शिवा’ 14 नवंबर 2025 को ग्रैंड री-रिलीज होगी. दर्शक इसे बड़े पर्दे पर डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ अनुभव कर सकेंगे. उन्होंने इसे एक कल्ट क्लासिक और 4K अनुभव बताते हुए नई पीढ़ी को इस फिल्म का आनंद लेने का आमंत्रण दिया.

फिल्म ‘शिवा’ के री-रिलीज अपडेट

फिल्म ‘शिवा’ को पुनः रिलीज के लिए तैयार किया गया है. इसमें फिल्म की ध्वनि को मूल मोनो मिक्स से पूरी तरह बदलकर डॉल्बी एटमॉस में बनाया गया है. इसके लिए पहली बार उन्नत एआई इंजीनियरिंग तकनीकों का उपयोग किया गया है. फिल्म के निर्देशक और ‘शिवा’ के साथ निर्देशन में पदार्पण करने वाले राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वे दर्शकों द्वारा फिल्म देखे जाने और एक अद्भुत अनुभव प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म ‘शिवा’ को निर्माता अक्किनेनी वेंकट और यार्लागड्डा सुरेंद्र ने बनाया था. इसमें कहानी छात्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा होने वाले अत्याचार और शोषण पर आधारित थी. फिल्म का संगीत इलैयाराजा ने दिया था और इसमें अमला और रघुवरन भी मुख्य भूमिका में थे. साल 1990 में इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनाया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी भूमिकाएँ दोहराई.

नागार्जुन का हालिया प्रोजेक्ट

अभिनेता नागार्जुन हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए हैं. यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसमें सत्यराज, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें:- Ameesha Patel ने क्यों नहीं की शादी? एक्ट्रेस ने बताई वजह

About the Author: Nikita Singh
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण