Kangana Ranaut से पहले बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी खोल चुकी हैं अपना रेस्टोरेंट, खाना खिलाकर करोड़ों में करती हैं कमाई
Kangana Ranaut से पहले बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी खोल चुकी हैं अपना रेस्टोरेंट, खाना खिलाकर करोड़ों में करती हैं कमाई
Authored By: Preeti Pal
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Bollywood Actresses Restaurant Buisness: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में हिमाचल में अपना रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू किया है. वैसे, उनसे पहले भी कई बॉलीवुड हसीनाएं इस बिजनेस मे कामयाबी हासिल कर चुकी हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Monday, February 10, 2025
Bollywood Actresses Restaurant Buisness: पिछले कुछ सालों से कई बॉलीवुड हस्तियों ने रेस्टोरेंट बिजनेस में हाथ आजमाया है. देशभर में ये स्टार्स लोगों को खाना खिलाकर करोड़ों रुपये छाप रहे हैं. खास बात ये है कि बॉलीवुड स्टार्स के रेस्टोरेंट्स में लोगों को हेल्दी खाने के साथ-साथ बेहतरीन पारंपरिक स्वाद और इंटरनेशनल डिसेज का भी मजा मिलता है. हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में एक रोस्टोरेंट खोला है. हालांकि, उनसे पहले कई बी-टाउन हसीनाएं इस बिजनेस में आ चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं एक्ट्रेसेस की एक लिस्ट लेकर आए हैं जो फिल्मों के साथ-साथ लोगों को खाना खिलाकर भी खूब पैसे कमा रही हैं.
कंगना रनौत – द माउंटेन स्टोरी
एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत ने हाल ही में मनाली की खूबसूरत वादियों के बीच अपना कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुरू किया है. उनका ये रेस्टोरेंट पहाड़ों के साथ उनके गहरे रिश्ते को दिखाता है. देहाती सजावट और स्थानीय हिमाचली खाना उनके मेनू में शामिल है. कंगना ने बड़े गर्व से सोशल मीडिया पर अपने नए बिजनेस की झलकियां शेयर कीं.
मौनी रॉय – बदमाश
एक्ट्रेस मौनी रॉय भी एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. उनके रेस्टोरेंट का नाम है ‘बदमाश’ जिसमें मॉर्डन और और पारंपरिक भारतीय स्वाद का मिश्रण पेश किया जाता है. बोल्ड फ्लेवर के साथ यहां लोगों को देसी वाइब मिलती है.मौनी का ये रेस्टोरेंट फूड बिजनेस में बॉलीवुड की बढ़ती रुचि और उनके जुनून को दिखाता है.
रकुल प्रीत सिंह – अरंबम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. क्योरफूड्स के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट शुरू किया है जिसका नाम है ‘अरामबम’. यहां पारंपरिक हेल्दी इंडियन फूड मिलता है. खासतौर से यहां बाजरे को अपनी डाइट में शामिल करके हेल्दी फूड हैबिट्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है.
शिल्पा शेट्टी – बास्टियन
शिल्पा शेट्टी का ‘बास्टियन’ पहले से ही एक बेहतरीन डाइनिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोगों के बीच फेमस हो चुका है. मुंबई के दादर में कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर बना शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का ये रेस्टोरेंट हेल्दी और टेस्टी खाने पर फोकस करता है. रेस्टोरेंट का इंटीरियर इसका एक और प्लस पोंटिंग है. फूड और फिटनेस लवर के लिए शिल्पा का बास्टियन पहली पसंद बनता जा रहा है.
सनी लियोन – चिका लोका
बॉलीवुड स्टार सनी लियोन भी रेस्टोरेंट बिजनेस में उतर चुकी हैं. उन्होंने नोएडा में ‘चिका लोका’ के साथ फूड बिजनेस में कदम रखा. ये रेस्टोरेंट एशियाई डिशेज और यूनीक कॉकटेल के लिए मशहूर है. सिंगिंग बाउल्स हॉस्पिटैलिटी के कोलैबोरेशन से सनी लियोनी चिका लोका की ब्रांचेज को हैदराबाद, गोवा और पंजाब जैसे कई और बड़े शहरों में खोलने की प्लानिंग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।