Oscar 2026 में भारत की उम्मीद बनी ‘होमबाउंड’, जापान से जर्मनी तक की फिल्मों से होगा कड़ा मुकाबला
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Wednesday, December 17, 2025
Updated On: Wednesday, December 17, 2025
ऑस्कर 2026 में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ ने जगह बना ली है. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की इस फिल्म को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब इसका मुकाबला दुनिया के अलग-अलग देशों की चर्चित फिल्मों से होगा. आइए जानते हैं, किन फिल्मों से ‘होमबाउंड’ की टक्कर है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Wednesday, December 17, 2025
Oscar 2026: भारतीय सिनेमा एक बार फिर ऑस्कर के बड़े मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. ऑस्कर 2026 के लिए भारत की फिल्म ‘होमबाउंड’ को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की इस फिल्म ने देश का नाम रोशन किया है. पहले फिल्म को नॉमिनेशन मिला था और अब यह 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में चुनी गई 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों में शामिल हो गई है. अब ‘होमबाउंड’ का मुकाबला दुनिया भर की कई दमदार फिल्मों से होने वाला है. ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म आगे कितना सफर तय कर पाती है.
ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में शामिल हुई ‘होमबाउंड’
फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि भारतीय कहानियां आज भी दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आ रही हैं. इस बड़ी उपलब्धि के बाद फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. ऑस्कर 2026 में शॉर्टलिस्ट होने की खबर मिलते ही धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ यह खुशी साझा की. इस सफलता के बाद ‘होमबाउंड’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
‘होमबाउंड’ को मिलेगी इन बड़ी फिल्मों से टक्कर
ऑस्कर 2026 में ‘होमबाउंड’ का मुकाबला दुनिया भर की कई दमदार फिल्मों से होने वाला है. इस अवॉर्ड की रेस में अलग-अलग देशों की चर्चित फिल्में शामिल हैं. इनमें जापान की ‘कोकुहो’, फ्रांस की ‘इट वॉज जस्ट ऐन एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, साउथ कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’ और ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’ शामिल हैं. इन सभी फिल्मों को अपने-अपने देशों से ऑस्कर के लिए चुना गया है. ऐसे में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ को इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
कान्स से लेकर नेटफ्लिक्स तक छाई ‘होमबाउंड’
फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर साल 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. वहां दर्शकों को इसकी कहानी बहुत पसंद आई और फिल्म को करीब 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला. यह टीम के लिए बड़ी उपलब्धि रही. इसके बाद हाल ही में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जहां इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. नीरज घेवाण के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. दमदार कहानी और शानदार अभिनय की वजह से ‘होमबाउंड’ हर जगह चर्चा में बनी हुई है.
यह भी पढ़ें :- ‘Thamma’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, कब और कहां देखें ये वैम्पायर हॉरर कॉमेडी
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















