Entertainment News
Paatal Lok Season 2 OTT Release: जयदीप अहलावत का थ्रिलर शो कब होगी रिलीज
Paatal Lok Season 2 OTT Release: जयदीप अहलावत का थ्रिलर शो कब होगी रिलीज
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, December 16, 2024
Updated On: Sunday, December 15, 2024
शो के दूसरे सीजन की घोषणा मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में की थी। इस सीजन में कुछ नए किरदार भी जोड़े गए हैं, जिनमें तिलोत्तमा शोम, जहानु बरुआ, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा शामिल हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, December 15, 2024
वेब क्राइम थ्रिलर‘Paatal Lok’, जिसमें जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में थे और जो 2020 में Amazon Prime पर रिलीज हुई थी, जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। यह शो Amazon Prime पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। हाल ही में प्लेटफॉर्म ने शो के दूसरे सीजन का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। हालांकि अभी तक इसके रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
Paatal Lok Season 2 स्टार कास्ट
शो के दूसरे सीजन की घोषणा मेकर्स ने इस साल की शुरुआत में की थी। इस सीजन में कुछ नए किरदार भी जोड़े गए हैं, जिनमें तिलोत्तमा शोम, जहानु बरुआ, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा शामिल हैं। कुछ महीने पहले Prime Video ने सीजन 2 का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा था, “Two seemingly disconnected cases get Hathiram and Ansari to work together again, sending them down the track of a nebulous conspiracy.” वहीं जयदीप अहलावत ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर सीजन 2 की घोषणा करते हुए लिखा है, “HaathiRam is Back.”
HaathiRam is Back ❤️❤️❤️ https://t.co/wOQpqPndJs
— Jaideep Ahlawat (@JaideepAhlawat) December 13, 2024
इस नए सीजन की घोषणा के साथ सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। फैंस नए ट्विस्ट और टर्न्स के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
Paatal Lok Season 1 के बारे में
Paatal Lok का पहला सीजन मई 2020 में रिलीज हुआ था, जिसे अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया था। इस क्राइम थ्रिलर को अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz के तहत प्रोड्यूस किया था। सीरीज में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, ईश्वक सिंह, अभिषेक बनर्जी, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुर्वेदी जैसे कलाकार शामिल थे।
सीरीज एक की कहानी इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली पुलिस का एक ऐसा अधिकारी है, जो अपने करियर से निराश है। उसे एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच का जिम्मा सौंपा जाता है, जिसमें चार संदिग्धों की गिरफ्तारी के पीछे की साजिश को उजागर करना होता है।
ऐसा माना जा रहा है कि सीजन 2 में इस अंडरवर्ल्ड की गहराइयों और उसके पावर और करप्शन से कनेक्शन को और गहराई से दिखाया जाएगा।