करीना कपूर से तुलना के बाद क्या था रजत बेदी की बेटी वेरा का रिएक्शन? एक्टर ने किया खुलासा
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, October 18, 2025
Updated On: Saturday, October 18, 2025
अभिनेता रजत बेदी की बेटी वेरा हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उनकी तुलना करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से करने लगे. इस पर रजत ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह उसकी लोकप्रियता देखकर खुश हैं.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, October 18, 2025
बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) ने हाल ही में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ के साथ शानदार वापसी की, जिसमें उनका किरदार ‘जराज सक्सेना’ खूब चर्चा में रहा. सीरीज की स्क्रीनिंग के दौरान रजत अपने परिवार के साथ पहुँचे, जहाँ उनकी बेटी वेरा बेदी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर वेरा की तस्वीरें वायरल होने लगीं और कई लोगों ने उनकी तुलना बचपन की करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से की. हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में रजत ने बताया कि वेरा का इन तुलना को लेकर क्या रिएक्शन था?
बेटी वेरा की तुलना पर बोले रजत बेदी
जब रजत बेदी से पूछा गया कि उनकी बेटी वेरा अचानक मिली प्रसिद्धि को कैसे संभाल रही हैं, तो उन्होंने बताया, ‘वह शुरुआत में बहुत घबराई और डरी हुई थी. एक दिन उसने मुझसे कहा, ‘पापा, लोग मेरी AI इमेज बना रहे हैं, कुछ गलत तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. कोई मेरी तुलना ऐश्वर्या और करीना से कर रहा है और अजीब बातें लिख रहा है कि मैं 10 ऐश्वर्या या 10 करीना खा जाऊँगी. ’
रजत ने लोगों से अपील की कि वे बच्चों की AI-जनरेटेड तस्वीरें न बनाएं. उन्होंने कहा, यह गलत है. वेरा खुश है लेकिन उसे यह सब पसंद नहीं आ रहा. लोग उसके और मेरे बेटे दोनों के फेक फैन पेज बना रहे हैं, जो चिंता की बात है. ‘
रजत बेदी ने बताया कि उनके बेटे विवान बेदी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आर्यन खान के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था. विवान फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता है और इसके लिए लगातार मेहनत कर रहा है. वहीं, रजत ने कहा कि उनकी बेटी वेरा अभी इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना चाहती है या नहीं.
रजत बेदी के बारे में
रजत बेदी निर्देशक-निर्माता नरेंद्र बेदी के बेटे और मशहूर उर्दू लेखक-निर्देशक राजिंदर सिंह बेदी के पोते हैं. उन्होंने 1998 में 2001: दो हज़ार एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें असली पहचान 2003 की सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया से मिली, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ खलनायक ‘राज सक्सेना’ का यादगार किरदार निभाया था.
रजत ने आगे चलकर जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, क्यों… हो गया ना!, रॉकी – द रिबेल और पार्टनर जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया. हिंदी सिनेमा के अलावा, उन्होंने पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया है.
हाल ही में रजत बेदी को आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया. फिल्म इंडस्ट्री पर व्यंग्य करती इस सीरीज में लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, अन्या सिंह और मनोज पाहवा ने भी अभिनय किया है. शो में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और करण जौहर जैसे सितारों की झलक ने इसे और खास बना दिया है. यह सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देखें फिल्म?
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।