‘धुरंधर’ के लिए 1300 लड़कियों का हुआ था ऑडिशन, Sara Arjun ही क्यों बनीं पहली पसंद?
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, December 15, 2025
Updated On: Monday, December 15, 2025
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर और ट्रेलर आते ही लोग चौंक गए थे. रणवीर सिंह के साथ 20 साल छोटी सारा अर्जुन (Sara Arjun) को देखकर कास्टिंग पर सवाल उठे. सभी जानना चाहते थे कि उन्हें क्यों चुना गया. अब आखिरकार उनकी कास्टिंग का असली कारण सामने आ गया है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Monday, December 15, 2025
आदित्य धर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) इन दिनों हर जगह चर्चा में है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 10 दिनों में भारत में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 500 करोड़ के पार पहुंच गया है. कमाई के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट भी सुर्खियों में बनी हुई है. खासकर रणवीर सिंह और 20 साल की सारा अर्जुन की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और दर्शकों को काफी पसंद आई. दोनों की केमिस्ट्री को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता रही. अब आखिरकार सारा अर्जुन को फिल्म में कास्ट किए जाने की असली वजह सामने आ गई है, जिसे जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं.
रणवीर-सारा की कास्टिंग पर क्यों जरूरी था उम्र का अंतर?
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और 20 साल की सारा अर्जुन की जोड़ी को लेकर उम्र के फर्क पर काफी चर्चा हो रही है. अब इस पर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की कहानी के मुताबिक किरदार हमजा एक कम उम्र की लड़की को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है. इसलिए रोल के लिए 20–21 साल की लड़की का होना जरूरी था. मुकेश ने कहा कि अच्छे एक्टर्स हर उम्र में मिल जाते हैं, लेकिन कहानी की जरूरत के हिसाब से यह एज गैप जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि उम्र के फर्क से जुड़े कई सवालों के जवाब फिल्म ‘धुरंधर पार्ट-2’ में मिलेंगे.
1300 ऑडिशन के बाद सारा अर्जुन ही क्यों चुनी गईं?
फिल्म ‘धुरंधर’ की लीड एक्ट्रेस के लिए मेकर्स ने करीब 1300 लड़कियों के ऑडिशन लिए थे. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इतने विकल्प होने के बावजूद सारा अर्जुन सबसे अलग लगीं. उनके मुताबिक फिल्म के लिए एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो बिल्कुल फ्रेश और नया लगे. यही वजह थी कि सारा को चुना गया. मुकेश ने यह भी कहा कि निर्देशक आदित्य धर नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं. सारा ने बचपन में फिल्मों में काम किया है, लेकिन इस फिल्म में उन्हें एक बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है. मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज देना चाहते थे, न कि कोई जाना-पहचाना चेहरा दिखाना.
धुरंधर पार्ट-2 में सामने आएगा सारा अर्जुन का नया रूप
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सारा अर्जुन की खूब तारीफ की है. उन्होंने बताया कि सारा पिछले कई सालों से फिल्मों के लिए लगातार ऑडिशन दे रही थीं और काफी मेहनत कर रही थीं. मुकेश के मुताबिक, सारा के मासूम चेहरे के पीछे एक मजबूत और शानदार कलाकार छिपा हुआ है. उन्होंने कहा कि सारा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनका असली टैलेंट फिल्म ‘धुरंधर पार्ट-2’ में देखने को मिलेगा. मेकर्स उन्हें सीक्वल में और ज्यादा दमदार किरदार में पेश करने वाले हैं. बता दें कि ‘धुरंधर पार्ट-2’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














