Sikandar: सलमान खान ने कितनी बार देखी है धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की यह फिल्म? खुद किया खुलासा
Sikandar: सलमान खान ने कितनी बार देखी है धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की यह फिल्म? खुद किया खुलासा
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 29, 2025
Updated On: Saturday, March 29, 2025
Sikandar : ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान खान अपनी कॉएक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस बीच उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर अहम खुलासे किए हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, March 29, 2025
Sikandar : बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान को भाईजान का टैग हासिल हो चुका है. वह लोगों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सलमान खान की फिल्में जब भी ईद पर रिलीज होती हैं, तो एक अलग ही मजा बन जाता है. इसी कड़ी में ईद पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी अच्छा खासा शोर है. फैन्स के साथ खुद सलमान खान भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं.
पूरी तरह से फिट हैं सलमान खान
वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि आज जितनी ट्रेनिंग और दौड़ लगाता हूं, वो मेरे 20-30 साल की उम्र से कहीं बेहतर है. बॉलीवुड के भाईजान का मानना है कि उनकी उम्र सिर्फ एक संख्या है और वे आज अपने आप को 30 साल के मुकाबले कहीं ज्यादा फिट और एक्टिव महसूस कर रहे हैं. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ से पहले सलमान खान ने कहा कि वह आज भी 60 की उम्र में वह काम कर रहे हैं जो 20 और 30 के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है.
घर में सुने जाते थे ‘शोले’ के डायलॉग्स
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक खुलासा यह भी किया है कि उन्होंने ‘शोले’ फिल्म कितनी बार देखी है. उन्होंने बताया कि घर में ‘शोले’ के डायलॉग और गाने खूब सुने. सलमान खान ने बताया कि फिल्म कम से कम पांच बार देखी है. दरअसल, उन्होंने फिल्म ‘शोले’ को लेकर अपनी बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में अक्सर फिल्म के डायलॉग वाली रिकॉर्डिंग सुनी जाती थी. सलमान की मानें तो उन्होंने ‘शोले’ फिल्म उन्होंने पांच-छह बार देखी है. अक्सर लोगों के घरों में ‘शोले’ के गाने या संवाद बजते हुए सुनते थे. बता दें कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन कर रहे थे, जो ईद के मौके पर रविवार को रिलीज होने वाली है.
30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म
गौरतलब है कि ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अंजनि धवन, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर्स हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ से सलमान खान को काफी उम्मीदें हैं.
एडवांस बुकिंग से छप्परफाड़ कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में ब्लॉक्ड सीट के साथ 10.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म का यह कलेक्शन सलमान की पिछली रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ से काफी अधिक है. सिकंदर के पास वर्तमान में 13,000 से अधिक शो हैं जो पहले दिन पूरे भारत में चलेंगे. महाराष्ट्र और दिल्ली से सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है.
यह भी पढ़ें : Disha Salian death mystery: दिशा सालियान की हुई हत्या या फिर किया था सुसाइड, देश के सामने आ गई सबसे बड़ी सच्चाई
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।