Disha Salian death mystery: दिशा सालियान की हुई हत्या या फिर किया था सुसाइड, देश के सामने आ गई सबसे बड़ी सच्चाई
Disha Salian death mystery: दिशा सालियान की हुई हत्या या फिर किया था सुसाइड, देश के सामने आ गई सबसे बड़ी सच्चाई
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 29, 2025
Updated On: Saturday, March 29, 2025
Disha Salian death mystery: मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, March 29, 2025
Disha Salian death mystery: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. क्लोजर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिशा सालियान (Disha Salian) के पिता द्वारा पैसों का दुरुपयोग किये जाने समेत अलग-अलग कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं.
पिता ने जताई थी हत्या की आशंका
हैरत की बात यह है कि दिशा सालियान के पिता लगातार अपनी बेटी के सुसाइड को हत्या करार दे रहे थे. इसके बाद दिशा की मौत का रहस्य जानने के लिए केस सीबीआई के हाथ में था जिसने अब अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा ने पिता सतीश सालियान के लव अफेयर और पैसों को लेकर हुए विश्वासघात के कारण आत्महत्या की.
14वीं मंजिल से कूदकर दी थी जान
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (bollywood actor sushant singh rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी, छह दिन पहले राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इसके एक सप्ताह बाद सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput case) अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.
क्यों की दिशा सालियान ने आत्महत्या?
जांच में सामने आया कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता सतीश सालियान द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण दिशा सालियान परेशान थीं. वहीं, मामले पर सियासी बवाल खड़ा होने के बाद मुंबई पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था, हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है.
आरोपों के घेरे में हैं आदित्य ठाकरे
वहीं, दिपिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का रुख करके उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की, जिनके तहत जून 2020 में दिशा की मौत हुई थी. उन्होंने हाई कोर्ट से शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को स्थानांतरित करने का आदेश देने का भी आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव की कौन थी ‘गर्लफ्रेंड’ और कौन है बीवी? कितनी है नेटवर्थ?
पिता ने जानी-मानी हस्तियों पर लगाए थे आरोप
सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने दिशा सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के लिए आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और डिनो मोरिया जैसी जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीलेश ओझा ने आदित्य ठाकरे पर ड्रग तस्करी नेटवर्क चलाने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार जैसी डार्क वेब गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया. उनके आरोपों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।