The Raja Saab Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन करोड़ों की दहाड़, प्रभास की हॉरर-कॉमेडी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में हलचल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, January 9, 2026
Updated On: Friday, January 9, 2026
प्रभास की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है. भारत से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले दिन की कमाई के आंकड़े इसे बड़ी हिट की ओर इशारा कर रहे हैं.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, January 9, 2026
The Raja Saab Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साहब’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है. 9 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी इसे एक दमदार ओपनर साबित कर रहे हैं. सैकनिक की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन भारत में सभी भाषाओं में करोड़ों का कारोबार कर लिया है, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में भी इसकी एडवांस बुकिंग ने मजबूत संकेत दिए हैं.
₹4.52 करोड़ की बंपर कमाई के साथ ओपनिंग
सैकनिक की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द राजा साहब’ ने भारत में सभी भाषाओं में पहले दिन दोपहर तक करीब ₹19.19 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि फिल्म की ओपनिंग दमदार हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार किया गया है. वहीं, यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही 9.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो सकती है.
विदेशी बाजार में सुस्त पड़ी फिल्म
विदेशी बाजार की बात करें तो वहां भी फिल्म की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक रही. खबरों के अनुसार, ओपनिंग वीकेंड की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने करीब 20 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. इसमें से लगभग 17 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई सिर्फ पहले दिन की एडवांस बुकिंग से हुई. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज डेट आगे बढ़ने से भी ‘द राजा साहब’ को फायदा मिला है.
कई बड़े स्क्रीन पर फिल्म रिलीज
‘द राजा साहब’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. ‘जन नायकन’ के पोस्टपोन होने से खासतौर पर तमिलनाडु में फिल्म को फायदा मिला है. वहां इसे करीब 250 अतिरिक्त स्क्रीन मिली हैं. शुक्रवार को किसी बड़ी तमिल फिल्म की रिलीज न होने की वजह से, तमिल वर्जन में फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- New OTT Releases This Week (9 January 2026): कहां देखें पसंदीदा फ़िल्में और वेब सीरीज़? देखें पूरी लिस्ट!
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।













