ताजा खबरें
Last Updated: October 19, 2025|
National news
Aaj Ka Mausam Sunday 20 October 2025 in Hindi: 20 अक्टूबर 2025 को देशभर में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय नहीं दिख रहा है, लेकिन मौसम में अभी-भी कई जगहों पर हल्की तह में बदलाव देखने को मिलेगा. तटीय तथा दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में अब भी बादलों की हल्की तकरार बनी हुई है, वहीं उत्तरी व मध्य भारत के राज्यों में मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा. मुट्ठीभर जिलों में सुबह-सुबह कोहरा या हल्की धुंध बन सकती है और कुछ स्थानों पर बादल व हल्की बौछारें भी दिख सकती हैं. तापमान में तीव्र उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन उमस व नमी का एहसास महसूस हो सकता है. किसान, यात्रियों और सामान्य जनजीवन-सक्रियता रखने वाले हाल-फिलहाल मौसम की बदलती स्थितियों को ध्यान में रखें.
Last Updated: October 19, 2025|
Weather
Delhi Weather 20 October 2025: दिल्ली-एनसीआर में 20 अक्टूबर 2025 को मौसम ने उजली धूप के साथ सुबह-धुंध का संयोजन पेश किया है. अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी में दिन भर धूप रहेगी, हालांकि सुबह-शाम हल्की धुंध या कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन पिछले ट्रेंड के अनुसार यह ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी की ओर इशारा कर रहा है.
Last Updated: October 18, 2025|
Weather
Delhi Weather 19 October 2025 in Hindi: दिल्लीवासियों के लिए 19 अक्टूबर का दिन कुछ खास लेकर आया है. दिन का तापमान लगभग 32 और रात 22 डिग्री के आसपास रहेगा, आसमान में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं. हवा की गुणवत्ता “मॉडरेट” रहेगी, लेकिन नमी अधिक होने से वातावरण हल्का गीला लगेगा. ऐसे मौसम में घर के अंदर रहना और मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. सुबह-शाम की ठंडक हल्की राहत देगी, लेकिन सावधानियां बरतना आवश्यक है.
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 19 October 2025: अक्टूबर का मौसम ले रहा करवट, देशभर में ठंडी हवाओं का असर
Last Updated: October 18, 2025|
National news
Aaj Ka Mausam Sunday 19 October 2025 in Hindi: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज देश के कई राज्यों में बदलते मौसम को देखते हुए नए अलर्ट जारी किए हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ठंडी हवाओं और बारिश का जोर रहेगा, जबकि दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. दूसरी ओर, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में शुष्क मौसम रहेगा. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों जिसमें हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड शामिल है, में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Last Updated: October 17, 2025|
National news
Aaj Ka Mausam 18 October 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 अक्टूबर के लिए उत्तरी भारत के कई राज्यों में मौसम को सामान्य लेकिन ठंडे स्वरूप का रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह धुंध या हल्की कोहरे के साथ बाद में हल्की धूप देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ जिलों में आबाद बादलों की आवाजाही हो सकती है. हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवाओं का असर रहेगा और बादलों की हल्की गतिविधि हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ऊंचे इलाकों में ठंडक बढ़ने की संभावना है. कुल मिलाकर, 18 अक्टूबर को बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन उत्तर भारत के क्षेत्रों में मौसम सुहाना और हल्का ठंडापन रहेगा.
Last Updated: October 17, 2025|
Weather
Delhi Weather 18 October 2025: दिल्लीवासियों के लिए 18 अक्टूबर 2025 का दिन मौसम के लिहाज से रोचक और चुनौतीपूर्ण रहेगा. सुबह हल्की धुंध और स्मॉग के बीच दिन की शुरुआत होगी, लेकिन दोपहर तक तेज धूप का अनुभव होगा. अधिकतम तापमान लगभग 33°C और न्यूनतम 19°C के आस-पास रहेगा, जिससे दिनभर मौसम आरामदायक रहेगा. हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 222 के साथ 'बहुत अस्वस्थ' श्रेणी में रहेगा, जिससे सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतनी होगी. यह दिन धूप और हवा, दोनों के मिश्रित अनुभव के साथ रहेगा.
Last Updated: October 16, 2025|
National news
Aaj Ka Mausam 17 october 2025 in Hindi: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज कई उत्तरी राज्यों के लिए सतर्कता जारी की है. बिहार और उत्तर प्रदेश में स्पष्ट आकाश के बीच हल्की ठंडी हवा महसूस होगी, मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में धुंध और वायु प्रदूषण का असर रहेगा, जबकि पंजाब-हरियाणा में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. राजस्थान के कुछ जिलों में शाम तक बादल दिखेंगे. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर हल्की बरसात या बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में मौसम ठंडा व बादल वाला रहेगा.
Last Updated: October 16, 2025|
Weather
Delhi Weather 17 October 2025 in Hindi: दिल्ली-एनसीआर में 17 अक्टूबर 2025 का मौसम कुछ अटपटा सा है. दिन में 33°C तक गर्मी, रात में 18°C तक ठंड का अहसास हो रहा है. अगले चार दिनों तक धूप और हल्की गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन सावधान! AQI 188 के साथ “बहुत अस्वस्थ” स्थिति में है, इसलिए मास्क और सावधानी जरूरी हैं. दिल्ली का मौसम अभी भी कई मोड़ दिखा सकता है.
Last Updated: October 16, 2025|
Colder Winter 2025 :2025 की सर्दी आने वाली है कुछ खास. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार ला लीना के प्रभाव से देश में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा ठंड, उत्तर भारत में शीत लहरें चलेंगी और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी होगी. हालांकि यह ठंड उतनी भयावह नहीं होगी जितनी डर लगती है, बल्कि सुकून देने वाली और फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
Last Updated: October 15, 2025|
National news
Aaj Ka Mausam Thursday 16 October 2025 in Hindi: भारत मौसम विभाग (IMD) ने कुछ हिस्सों में हल्की-मध्यम बारिश और ठंडी हवाओं का पूर्वानुमान जताया है. कुछ राज्यों में घने बादल, बूंदाबांदी और शीतलता का असर रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में ठंडक के बीच बादलों का डेरा रहेगा, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे और शीतल हवाएं चल सकती हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में सामान्य बादल और हल्की बारिश की गतिविधि बनी रह सकती है. जम्मू-कश्मीर में कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी है.