CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, कब होगा एग्जाम? नोट करें हर जरूरी डिटेल

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, कब होगा एग्जाम? नोट करें हर जरूरी डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, March 2, 2025

Updated On: Monday, March 3, 2025

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, कब होगा एग्जाम? नोट करें हर जरूरी डिटेल

CUET 2025 Registration Exam Date : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर इससे जुड़ी जानकारी मौजूद है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 3, 2025

cuet ug 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देशभर के शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG Registration 2025) 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से उम्मीदवार अब एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां यह जरूरी जानकारी नोट कर लें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2025 की रात 11:50 बजे तक है. इसके बाद आवेदन मान्य नहीं होगा. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन और इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया गया है. इसके तहत सीयूईटी का फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 मार्च है, जबकि सीयूईटी 2025 एग्जाम डेट 8 मई से लेकर 1 जून तक तय है.

23 मार्च तक करनी होगी पेमेंट

मिली जानकारी के अनुसार, CUET UG 2025 परीक्षा 8 मई, 2025 से 1 जून, 2025 के बीच कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, विस्तृत पेपर-वार शेड्यूल (Detailed paper-wise schedule) बाद में घोषित किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की समय सीमा के साथ-साथ, उम्मीदवारों को 23 मार्च, 2025 (रात 11:50 बजे) तक आवेदन शुल्क का भुगतान सुनिश्चित करना होगा. इसके अतिरिक्त NTA ने उम्मीदवारों को उनके सबमिट किए गए फॉर्म में किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए 24 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक आवेदन सुधार विंडो प्रदान की है.

फीस समेत हर जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट पर मौजूद

यहां पर बता दें कि CUET UG 2025 के लिए आवेदन शुल्क चुने गए सब्जेक्ट की संख्या और कैंडिडेट की कैटेगरी आधार पर अलग-अलग होता है. शुल्क संरचना (fee structure) और विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. उम्मीदवारों को यह सलाह और सुझाव दिया गया है कि वो आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) और कार्यक्रम-विशिष्ट आवश्यकताओं की अच्छी तरह से जान और समझ लें.

इन भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • असमिया
  • बंगाली
  • गुजराती
  • कन्नड़
  • मलयालम
  • मराठी
  • ओडिया
  • पंजाबी
  • तमिल
  • तेलुगु
  • उर्दू

जानिये CUET UG 2025 के लिए आवेदन के स्टेप्स

  • स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं cuet.nta.nic.in
  • स्टेप 2. उम्मीदवार गतिविधि” टैब के अंतर्गत पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • स्टेप 4. आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 5. आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
  • स्टेप 6. उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें .
  • स्टेप 7. फ़ॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें .

यह भी पढ़ें: cbse board exam 2026 twice: साल में 2 बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, नोट करें दोनों एग्जाम की डेटशीट

अहम जानकारी भी कर लें नोट

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया ईमेल पता और मोबाइल नंबर सटीक और कार्यात्मक है. इसकी बड़ी वजह यह है कि NTA से सभी संचार ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे. उम्मीदवार अधिक सहायता के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर NTA हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं या अपने प्रश्नों को cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. इससे भी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक CUET UG 2025 वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP BEd JEE 2025: यूपी में कब होगा बीएड एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम? जानें योग्यता और फीस समेत हर डिटेल

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण