NEET UG 2025 Dates: नीट यूजी एग्जाम की डेट घोषित, कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस? यहां जानें हर डिटेल
NEET UG 2025 Dates: नीट यूजी एग्जाम की डेट घोषित, कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस? यहां जानें हर डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
NEET UG 2025 Dates: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इसका एलान कर दिया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, February 8, 2025
NEET UG 2025 Dates: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की तारीख (NEET UG 2025 Exam Date Announce) का एलान कर दिया है. यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया (NEET UG 2025 Registration Date) शुक्रवार (07 फरवरी, 2025) से ही शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की 7 मार्च को समाप्त खत्म होगी. एनटीए ने पिछले महीने ही एलान किया था कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा ‘पेन और पेपर’ मोड में ही आयोजित की जाएगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 1,08,000 सीटें हैं। इनमें से लगभग 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और लगभग 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं.
बहुत अहम होती है यह परीक्षा
यहां पर बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से यह भारत देश का सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है. दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध चिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट के परिणामों का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि यह परीक्षा बहुत अहम मानी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए साल 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा का आयोजन करता है. इसी कड़ी में इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है.
जानें कितनी होगी फीस
- कैटेगिरी NEET UG की रजिस्ट्रेशन फीस भारत से बाहर फीस
- जनरल 1700 रुपये 9500 रुपये
- जनरल-EWS / OBC-NCL 1600 रुपये 9500 रुपये
- SC / ST / PwBD / तीसरा जेंडर 1000 रुपये 9500 रुपये
सीबीआई कर रही है गड़बड़ियों की जांच
यहां पर बता दें कि पिछले साल नीट पर पेपर लीक समेत कई अनियमितताओं के आरोप लगे थे. तमाम विवादों और आरोपों के बाद यूजीसी-नेट को रद्द कर दिया गया था. संबंधित मंत्रालय को सूचना मिली थी कि यूजीसी-नेट एग्जाम की शुचिता से समझौता किया गया था. दोनों मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) कर रही है.
नीट-यूजी परीक्षा चार मई को आयोजित की जाएगी
- नोट करें नीट 2025 एग्जाम से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण डेट
- नीट 2025 के लिए आवेदन सुधार की प्रक्रिया तीसरे हफ़्ते में होगी, जो मार्च 2025 में होगी.
- नीट 2025 के लिए सिटी इनtimation slip चौथे हफ़्ते में अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा.
- नीट 2025 के लिए एडमिट कार्ड पहले हफ़्ते में मई 2025 में जारी किया जाएगा.
- नीट 2025 के नतीजे संभावित रूप से 14 जून, 2025 को घोषित किए जाएंगे.
- नीट 2025 की काउंसलिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी.
कौन दे सकता है परीक्षा ?
अभ्यर्थियों का रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हों. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत (सामान्य-पीडब्ल्यूडी) और 40 प्रतिशत (एससी, एसटी, ओबीसी, आरक्षित पीडब्ल्यूडी) अंक प्राप्त करने चाहिए. प्रवेश के समय अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए अथवा 31 दिसंबर, 2025 तक आयु 17 वर्ष हो जाएगी. ऐेसे में अभ्यर्थी की न्यूनतम जन्मतिथि 31 दिसंबर, 2008 होनी चाहिए. कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।