Best White Kurta Set: स्टाइल के साथ मनाएं होली का त्योहार, पहनें ऐसे 5 खूबसूरत और स्टाइलिश White कुर्ता सेट
Best White Kurta Set: स्टाइल के साथ मनाएं होली का त्योहार, पहनें ऐसे 5 खूबसूरत और स्टाइलिश White कुर्ता सेट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Best White Kurta Set: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट व्हाइट सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप रंग खेलते समय भी बेहद खूबसूरत दिखेंगी. आइए देखें व्हाइट कुर्ता सेट का शानदार कलेक्शन.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Best White Kurta Set: होली भारत के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. देशभर में मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल 14 मार्च को पड़ रहा है. यह त्योहार वसंत, प्यार, रंग और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. होली पर दोस्त, परिवार और करीबी एक दूसरे को रंग लगाते हैं और हंसी मजाक करते हैं. ऐसे में अगर आप इस खास अवसर पर स्टाइलिश और प्रेजेंटेबल दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट व्हाइट सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप रंग खेलते समय भी बेहद खूबसूरत दिखेंगी. आइए देखें व्हाइट कुर्ता सेट का शानदार कलेक्शन.
व्हाइट शरारा सूट (white sharara suit)

Best White Kurta Set
शरारा सूट कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होते. अगर आप होली के लिए किसी स्टाइलिश और कंफर्टेबल सूट की तलाश कर रही हैं तो श्रद्धा कपूर का यह शरारा सूट परफेक्ट ऑप्शन है. सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाले इस वी नेक सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, मिनिमल एक्सेसरीज, लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ श्रद्धा ने अपने लुक को पूरा किया.
शॉर्ट अनारकली (Short Anarkali)

Best White Kurta Set
होली पर अगर आप क्लासी लुक में दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का यह ऑफव्हाइट मिडी अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प है. सूट का बॉर्डर ब्रॉड है जिस पर गोल्डन थ्रेड वर्क लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है. करिश्मा ने इस सूट को पर्ल चोकर, गोल्डन कंगन, स्टड इयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया, जिसमें करिश्मा हमेशा की तरह गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
फुल लैंथ अनारकली (Full Length Anarkali)

Best White Kurta Set
होली पर अगर आप रानी-महारानी जैसी रॉयल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का यह आफ व्हाइट फ्लोर लैंथ अनारकली शानदार ऑप्शन है. गोल्डन बॉर्डर और स्वीट हार्ट नेकलाइन वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने बड़े शाही अंदाज में कैरी किया. वहीं, सूट के साथ गोल्डन ग्रीन चांदबाली, रेड लिपस्टिक और रेड रोज से बनी हेयर स्टाइल ने एक्ट्रेस की खूबसूरत को और बढ़ाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
चिकनकारी सूट (Chikankari Suit)

Best White Kurta Set
चिकनकारी सूट देखने में स्टाइलिश और कंफर्ट का एहसास कराते हैं. होली पर अगर आप स्टाइल के साथ-साथ आरामदायक भी महसूस करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का यह चिकनकारी सूट बेस्ट विकल्प है. इस अनारकली सूट को एक्ट्रेस ने गोल्डन नेकपीस और मैचिंग झुमके के साथ स्टाइल किया. वहीं, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने कैटरीना की खबूसरती को और निखारा.
यह भी पढ़ें: Velvet Outfits: शादी फंक्शन में दिखेंगी एकदम रॉयल, पहनें ऐसे 5 Stylish वेलवेट आउटफिट्स
अंगरखा स्टाइल सूट (Angrakha Style Suit)

Best White Kurta Set
अंगरखा स्टाइल सूट भी बेहद अट्रैक्टिव लुक देते हैं. अगर आप होली पर ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट की तलाश में हैं तो हानिया आमिर का यह अंगरखा सूट शानदार ऑप्शन है. इस मिरर वर्क सूट को एक्ट्रेस ने मैचिंग झुमके, कलरफुल जूती और रेड लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया. इस सूट हानिया हमेशा की तरह बेहद हसीन नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में पहनें Rashmika Mandanna जैसे रॉयल सूट, दिखेंगी Chhaava की महारानी
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।