शादी फंक्शन में पहनें Rashmika Mandanna जैसे रॉयल सूट, दिखेंगी Chhaava की महारानी
शादी फंक्शन में पहनें Rashmika Mandanna जैसे रॉयल सूट, दिखेंगी Chhaava की महारानी
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 28, 2025
Updated On: Friday, February 28, 2025
Rashmika Mandanna Royal Looks: आज हम आपके लिए रश्मिका के कुछ ऐसे रॉयल सूट लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे शादी फंक्शन में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आइडिया लिया जा सकता है. आइए देखें एक्ट्रेस का रॉयल सूट कलेक्शन.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 28, 2025
Rashmika Mandanna Royal Looks: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में रश्मिका और विकी कौशन की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. फैन्स रश्मिका की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती और स्टाइल के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस हर लिबाज में बेहद हसीन नजर आती है, खासकर रश्मिका के एथनिक लुक्स बेहद शानदार होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए रश्मिका के कुछ ऐसे रॉयल सूट लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे शादी फंक्शन में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आइडिया लिया जा सकता है. आइए देखें (Rashmika Mandanna Royal Looks) एक्ट्रेस का रॉयल सूट कलेक्शन.
रानी पिंक सूट (Rani Pink Suit)

Rashmika Mandanna
अगर आप शादी फंक्शन के लिए किसी सिंपल और एलिगेंट सूट डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो रश्मिका का यह गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला रानी कलर सूट परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. फुल स्वीव्स और यू नेकलाइन वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल हूप इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. वहीं, मिनिमल मेकअप और गजरे ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को बढ़ाने का काम किया.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
महरून हैवी अनारकली (Maroon Heavy Anarkali)

Rashmika Mandanna
शादी फंक्शन में अगर आप रानी महारानी की तरह दिखना चाहती हैं तो रश्मिका का यह महरून स्लिट कट सूट शानदार लुक देने का काम करेगा. हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस फुल स्लीव्स सूट को एक्ट्रेस ने बड़े रॉयल अंदाज में कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, मल्टीकरल इयररिंग्स, लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन ने रश्मिका की खूबसूरती को और बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: Velvet Outfits: शादी फंक्शन में दिखेंगी एकदम रॉयल, पहनें ऐसे 5 Stylish वेलवेट आउटफिट्स
ऑरेंज शरारा सूट (Orange Sharara Suit)

Rashmika Mandanna
शादी फंक्शन में अगर आप शादी अंदाज में एंट्री लेना चाहती हैं तो रश्मिका का यह गोल्डन वर्क संतरी शरारा सूट बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है. गोल गले वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने मैचिंग वेलवेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया, जिसमें वह बेहद हसीन नजर आ रही हैं. वहीं, गोल्डन चोकर, चांदबाली और मांग टीके ने रश्मिका की लुक में चार-चांद लगाए.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
हैवी जरी वर्क सूट (Heavy Zari Work Suit)

Rashmika Mandanna
हैवी जरी वर्क शादी फंक्शन के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे सूट बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम महिलाओं के बीच भी काफी फेमस होते जा रहे हैं. लाल रंग के इस हैवी गोल्डन जरी वर्क वाले सूट में एक्ट्रेस का अंदाज बेहद शानदार है. वहीं, नो एक्सेसरीज, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने रश्मिका की सादगी को एलिगेंस को बरकरार रखा.
ग्रीन नेट अनारकली (Green Net Anarkali)

Rashmika Mandanna
पेस्टल कलर इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. ऐसे में रश्मिका मंदाना का यह सी ग्रीन सूट शादी सीजन के लिए जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने बेहद एलिगेंट अंदाज में कैरी किया, जिसमें वह बहुत सुंदर नजर आ रही हैं. वहीं, लॉन्ग मैचिंग इयररिंग्स, सटल मेकअप और हाफ टाई हेयर स्टाइल ने रश्मिका की लुक को और निखारा.
यह भी पढ़ें: Style DIY: वेस्टर्न हो या एथनिक, हर आउटफिट पर कमाल के दिखेंगे Sonam Kapoor के ये 5 स्टाइलिश इयररिंग्स
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।