Women’s day पर हर तरफ बिखेरें अपना जलवा, रीक्रिएट करें इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं के ये एलिगेंट Gulabi Saree लुक्स
Women’s day पर हर तरफ बिखेरें अपना जलवा, रीक्रिएट करें इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं के ये एलिगेंट Gulabi Saree लुक्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
Women’s Day Outfit Ideas: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के कुछ ऐसे पिंक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप वुमन्स डे पर रीक्रिए करके स्टाइलिश और रॉयल दिख सकती हैं. आइए देखें लेटेस्ट पिंक साड़ी कलेक्शन.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, March 7, 2025
Women’s Day Outfit Ideas: दुनियाभर में हर साल 8 मार्च को वुमन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन महिलाओं के सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है. इस खास मौके पर अगर आप खुद को स्पेशल फील करना चाहती हैं तो पूरे कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ इसे सेलिब्रेट करें. अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए आप इस दिन पिंक साड़ी पहनना ना भूलें. वुमन्स डे पर पिंक साड़ी न सिर्फ फैशन, बल्कि नारीत्व, आत्मविश्वास और शक्ति को दर्शाती है. ऐसे में अगर आप इस खास अवसर पर साड़ी में क्लासी और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के कुछ ऐसे पिंक साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप वुमन्स डे पर रीक्रिए करके स्टाइलिश और रॉयल दिख सकती हैं. आइए देखें लेटेस्ट पिंक साड़ी कलेक्शन.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)

Women’s Day Outfit Ideas
वुमन्स डे के खास मौके पर अगर आप पिंक कलर की किसी साड़ी डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो करीना कपूर की यह पेस्टल पिंक साड़ी बेस्ट रहेगी. व्हाइट बॉर्डर और पर्ल वर्क वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ वियर किया. वहीं, वाइन कलर की ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन ने करीना को और अट्रैक्टिव बनाया. इस साड़ी में करीना इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि उनके चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: Best White Kurta Set: स्टाइल के साथ मनाएं होली का त्योहार, पहनें ऐसे 5 खूबसूरत और स्टाइलिश White कुर्ता सेट
कैटरीना कैफ (Katrina kaif)

Women’s Day Outfit Ideas
सब्यासाची ब्रेंड की इस पेस्टल प्रिंटेड साड़ी में कैटरीना हमेशा की तरह गॉर्जियस नजर आ रही हैं. अगर आप वुमन्स डे के मौके पर पिंक साड़ी पहनना चाहती हैं तो कैटरीना की यह प्रिंटेड साड़ी परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. इस डिजाइनर साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज और बेल्ट के साथ स्टाइल किया. वहीं, लाइट इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने एक्ट्रेस की सादगी को बरकरार रखा.
राशी खन्ना (Rashi Khanna)

Women’s Day Outfit Ideas
वुमन्स डे के अवसर पर अगर आप ट्रेडिशनल अंदाज में साड़ी पहनना चाहती हैं तो राशी खन्ना के इस लुक को रीक्रिए कर सकती हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस पेस्टल पिंक साड़ी को एक्ट्रेस ने वी नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, गोल्डन चोकर, पिंक लिपस्टिक और पिंक रोज से बनी हेयर स्टाइल ने राशी के लुक में चार-चांद लगाए.
यह भी पढ़ें: Best White Saree: स्टाइल के साथ मनाना चाहती हैं होली तो रिक्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 5 व्हाइट साड़ी लुक्स
कृति सेनन (Kriti Sanon)

Women’s Day Outfit Ideas
वुमन्स डे पर पहनने के लिए अगर आप किसी हल्फी-फुल्की साड़ी की तलाश कर रही हैं तो कृति सेनन की यह शिफॉन पिंक साड़ी शानदार रहेगी. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले प्रिंटेड ब्लाइज के साथ पेयर किया, जिसमें वह बेहद एलिगेंट दिख रही हैं. वहीं, गोल्डन नेकपीस, लाइट मेकअप और स्लीक पोनी टेल ने लुक को और गॉर्जियस बनाया.
नोरा फतेही (Nora Fatehi)

Women’s Day Outfit Ideas
नोरा फतेही पिंक कलर की इस चिकनकारी साड़ी में बेहद हसीन नजर आ रही हैं. अगर आप वुमन्स डे के लिए साड़ी डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो नोरा की यह साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है. शिफॉन फैब्रिक वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने फर डिजाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया. वहीं, मल्टीकलर चोकर, स्टड इयररिंग्स, सटल मेकअप और खुले बालों ने नोरा की लुक में स्टाइल का तड़का लगाया.
यह भी पढ़ें: Best White Lehenga: होली पर पहनना है व्हाइट लहंगा तो रीक्रिएट करें इन बॉलीवुड हसीनाओं के ये शानदार लुक्स
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।