Saree Design For Wedding Season: शादी में चाहिए रॉयल लुक तो साउथ की इन 3 हसीनाओं से लें साड़ी आइडिया, खूबसूरती ऐसी देखते रह जाएंगे लोग
Saree Design For Wedding Season: शादी में चाहिए रॉयल लुक तो साउथ की इन 3 हसीनाओं से लें साड़ी आइडिया, खूबसूरती ऐसी देखते रह जाएंगे लोग
Authored By: Pooja Attri
Published On: Friday, February 21, 2025
Updated On: Friday, February 21, 2025
Saree Design For Wedding Season: आज हम आपके लिए टॉप साउथ एक्ट्रेसेस के ऐसे साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे शादी में क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें इन एक्ट्रेसेस के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Friday, February 21, 2025
Saree Design For Wedding Season: शादी सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप इस वेडिंग सीजन में प्योर ट्रेडिशनल लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए टॉप साउथ एक्ट्रेसेस के ऐसे साड़ी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिनसे शादी में क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए आइडिया ले सकती हैं. अगर आप चाहें तो एक्ट्रेसेस की इन खूबसूरत लुक्स से पहनने के लिए ज्वेलरी इन्सपिरेशन भी ले सकती हैं. इन टॉप एक्ट्रेसेस में सामंथा रूथ प्रभु (Samantha ruth parbhu) से लेकर कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) तक शामिल हैं. आइए देखें इन एक्ट्रेसेस के खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स.
कीर्ति सुरेश की वाइव्रेंट पिंक साड़ी ( Pink Organza Saree)

Saree Design For Wedding Season
रानी कलर की इस ट्रेडिशनल साड़ी में कीर्ति सुरेश बेहद रिच लुक में नजर आ रही हैं. हैवी जरी वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने जॉर्जेट फैब्रिक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. वहीं, अपने लुक को और पूरा करने के लिए कीर्ति ने गोल्डन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग्स कैरी की. वहीं, गजरे और बिंदी ने एक्ट्रेस की लुक को और अट्रैक्टिव बनाया.
यह भी पढ़ें: Saree Design For Spring Season: बसंत ऋतु में जब पहनेंगी ऐसी 5 कलरफुल और स्टाइलिश साड़ियां तो दिखेंगी बेहद हसीन
कीर्ति शेट्टी की गोल्डन सिल्क साड़ी (Golden Silk Saree)

Saree Design For Wedding Season
कीर्ति शेट्टी सिल्क फैब्रिक वाली इस गोल्डन साड़ी में बेहद क्लासी लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस रॉयल साड़ी को रेशम की एंब्रॉयडरी वाले राउंड नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. साड़ी में पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार लुक दे रहा है. वहीं, कीर्ति में अपने लुक को पूरा करने के लिए लेयर्ड ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और बिंदी का सहारा लिया.
सामंथा रूथ प्रभु की ब्लैक रफल साड़ी ( Black Ruffle Saree)

Saree Design For Wedding Season
शिफॉन फैब्रिक वाली इस ब्लैक रफल साड़ी में बेहद रॉयल और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने हैवी मिरर वर्क ब्लाउज के साथ वियर किया. सामंथा ने लुक को और क्लासी बनाने के लिए बालों को ब्लंट कट के साथ वेब कर्ल किया. वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयररिंग्स और ब्रेसलेट कैरी किया.
कीर्ति सुरेश की ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी (Black Organza Saree)

Saree Design For Wedding Season
ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली इस ब्लैक साड़ी में कीर्ति सुरेश बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं. नेट बॉर्डर वाली इस साड़ी को कीर्ति ने डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और व्हाइट पर्ल माला के साथ कैरी किया. एक्ट्रेस ने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाते हुए कजरारी आंखों के साथ एक छोटी सी बिंदी लगाई. वहीं, बालों को बाउंसी रखते हुए मैसी बन बनाया है.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहनें ऐसे 5 तरह के खूबसूरत साड़ी-सूट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।