40 के बाद महिलाएं जरूर लगवाएं ये वैक्सीन; नहीं पड़ेंगी बीमार, शील्ड की तरह करेगी काम
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, August 23, 2025
Last Updated On: Saturday, August 23, 2025
40 से 45 वर्ष की आयु में महिलाएं मेनोपॉज और पेरीमेनोपॉज जैसी स्थितियों से गुजरती हैं, जहां इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है. ऐसे में वैक्सीनेशन न केवल गंभीर बीमारियों से बचाता है बल्कि स्वास्थ्य को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है. विशेषज्ञों के अनुसार इस उम्र में इंफ्लूएंजा (फ्लू) वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Saturday, August 23, 2025
Women Vaccine After 40: 40 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं, जिनका असर सीधा उनकी सेहत और इम्यूनिटी पर पड़ता है. खासकर मेनोपॉज और पेरीमेनोपॉज के दौरान प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि इस उम्र में महिलाओं को सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा दी जाए, जो उन्हें बीमारियों से बचा सकें.
वैक्सीनेशन न केवल बीमारियों से बचाव करता है, बल्कि स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मददगार साबित होता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस उम्र में महिलाओं को इंफ्लूएंजा वैक्सीन जैसे टीके जरूर लगवाने चाहिए, ताकि वे न केवल बीमारियों से बचाव कर सकें बल्कि लंबे समय तक स्वस्थ और सक्रिय रह सकें.
40 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए टीके बेहद जरूरी
नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक ने बढ़ती उम्र के टीकाकरण को लेकर बेहद अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 40 से 45 वर्ष की आयु वाली महिलाओं के लिए टीके बेहद जरूरी हैं, जो उन्हें गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं.
डॉ. मीरा ने बताया, “इस उम्र में महिलाओं के लिए टीकाकरण के दो प्रमुख फायदे हैं. पहला, इस उम्र में इम्यून सिस्टम की क्षमता कम होने लगती है. वैक्सीन इम्यून सिस्टम को बूस्टर की तरह मजबूत करती है, जिससे बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा बढ़ती है. दूसरा, उम्र बढ़ने के साथ बीमारियों से गंभीर जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है. वैक्सीनेशन इस जोखिम को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ताकि कोई भी बीमारी गंभीर नुकसान न पहुंचाए.
फ्लू का टीका लेना जरूरी
उन्होंने आगे कहा, “इस आयु वर्ग की महिलाओं के लिए सबसे जरूरी वैक्सीन है इंफ्लूएंजा वैक्सीन, यानी फ्लू का टीका. यह एक सिंगल डोज वैक्सीन है, जिसे हर साल लगवाना चाहिए. विशेष रूप से ठंड के मौसम में, जब फ्लू और सर्दी-जुकाम का खतरा ज्यादा होता है, तब यह वैक्सीन लगवाना जरूरी है. यह वैक्सीन न केवल फ्लू से बचाव करती है, बल्कि इसके कारण होने वाली दिक्कतें भी कम होने लगती हैं.
डॉ. मीरा पाठक का कहना है कि मेनोपॉज और पेरीमेनोपॉज अवस्था में महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए. इससे न केवल उनका स्वास्थ्य सही रहेगा बल्कि, वे लंबे समय तक स्वस्थ और एक्टिव भी रहेंगी.
ये भी पढ़ें:- लगातार रील्स देखने का आंखों और नींद पर बुरा असर, Research में हुआ खुलासा
(IANS इनपुट के साथ)